Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:23 PM (IST)
यमुनानगर के छछरौली में एक दलित युवती के लापता होने पर सर्व समाज ने थाने में प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाया और लव जिहाद की आशंका जताई। उनका कहना है कि युवती एक विशेष समुदाय के युवक के साथ गई है। डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, छछरौली। क्षेत्र के एक गांव से वंचित समुदाय की एक युवती के लापता होने और एक विशेष समुदाय के युवक के साथ जाने के मामले में पुलिस कार्रवाई को लेकर सर्व समाज के लोगों ने शुक्रवार को छछरौली थाने में प्रदर्शन किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा मामले में समय पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे लोगों में रोष है। परिजनों ने आशंका जताई है कि यह मामला लव जिहाद से जुड़ा हो सकता है। उनका कहना है कि आरोपित युवक क्षेत्र के एक मदरसे में दो वर्षों तक पढ़ चुका है, जबकि युवती की सहेली भी मुस्लिम समुदाय से संबंधित है। युवती और उसकी सहेली के बीच एक वर्ष पहले मित्रता हुई थी।
परिजनों के अनुसार, इसी सहेली ने युवती को युवक से मिलवाया और दोनों के बीच संपर्क लगातार बना रहा। प्रदर्शन में पूर्व सरपंच जरनैल सिंह, राजकुमार, जगमाल, राहुल, अंकित, रोशन, राजेश और अशोक सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। उन्होंने पुलिस पर जानबूझकर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला गंभीर है और इसकी जांच में तत्परता बरती जानी चाहिए।
मामले की जांच करने पहुंचे डीएसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस युवती की बरामदगी और काउंसिलिंग का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में मामला किसी साजिश या जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा पाया गया, तो उसमें भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।