Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime News: प्रेम विवाह करने के कारण युवक की चाकू से गोदकर हत्या, युवती के भाईयों ने दिया वारदात को अंजाम

    यमुनानगर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर एक युवक की इसलिए चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी जाती है क्योंकि उसने पहले एक युवती से प्यार किया। बाद में उससे शादी कर ली। इस वारदात को अंजाम कोई और नहीं लड़की का भाई ही देता है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    By Popin kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 22 Apr 2024 02:15 PM (IST)
    Hero Image
    Yamunanagar Crime News: प्रेम विवाह करने के कारण युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। (Haryana Crime Hindi News) दूसरी बिरादरी में प्रेम विवाह करने की रंजिश में हनुमान कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय अभिषेक का चाकुओं से गोदकर मर्डर कर दिया गया। जिस युवती से उसने प्रेम विवाह किया उसके भाइयो ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हमले में अभिषेक के दो साथी आकाश व अभिषेक भी घायल हो गए। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने एक साल पहले किया था प्रेम विवाह

    आकाश की ओर से पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, हनुमान कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय अभिषेक ने गधौली कालोनी निवासी निशा से एक वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से निशा के परिवार के लोग खुश नहीं थे। जिसके चलते अभिषेक व निशा इस समय पंजाब के जीरकपुर में रह रहे थे।

    मृतक अभिषेक का फाइल फोटो।

    दो दिन पहले वह अपने ताऊ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए था। रविवार की रात विदाई होने के बाद अभिषेक अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी में ही कार में बैठा हुआ था। तभी दो बाइकों पर निशा का भाई सचिन गुर्जर, चन्ना सिंह अपने साथियों आर्यन, राहुल उर्फ टिंकू, अभिषेक कुमार व अन्य के साथ आए।

    यह भी पढ़ें: Fatehabad Crime News: कोर्ट परिसर में चाकू लेकर घूम रहा था युवक, जब पुलिस ने शक के आधार पकड़ा; फिर जो हुआ...

    बचाने आए लोगों को आरोपियों ने रॉड से पीटा

    आरोपितो ने आते ही अभिषेक पर चाकुओं से हमला कर दिया। बीच-बचाव में शशिकांत व आकाश आए तो उनको भी रॉड से पीटा गया। चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देखकर हमलावर भाग निकले। गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां पर अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया।

    पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार का हंगामा

    अभिषेक की हत्या का पता लगते ही पोस्टमार्टम हाउस पर स्वजन व उसके दोस्तों की भीड़ जमा हो गई। हत्या को लेकर उनमें रोष बना हुआ था। वही पत्नी निशा का रो रोकर बुरा हाल था। वह दो बार बेहोश भी हुई। किसी तरह से उसे संभाला। शायरी यमुनानगर थाना प्रभारी (Yamunanagar Police) जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है प्रेम विवाह को लेकर रंजिश में यह हत्या की गई है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: कुरुक्षेत्र में दो गुटों के बीच लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस के पहुंचने पर बरसाए ईंट-पत्थर; फिर...