Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehabad Crime News: कोर्ट परिसर में चाकू लेकर घूम रहा था युवक, जब पुलिस ने शक के आधार पकड़ा; फिर जो हुआ...

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 04:19 PM (IST)

    फतेहाबाद जिले (Fatehabad News) के कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति की जब जांच की गई तो उसके थैले में चाकू मिला। वह चाकू लेकर कोर्ट के अंदर घूमता पाया गया। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को कोर्ट परिसर के अंदर घूम रहा युवक संदिग्ध मिला था। कोर्ट के अंदर किसी बी प्रकार का हथियार ले जाना मना है।

    Hero Image
    Fatehabad Crime News: कोर्ट परिसर में चाकू लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा, मामला दर्ज। फाइल फोटो

    जगरण संवाददाता, फतेहाबाद। (Haryana Crime Hindi News) कोर्ट परिसर में एक युवक थैले में चाकू लेकर घूमता हुआ मिला। वहां पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर थैले की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज

    पुलिस (Haryana Police) पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान रतिया शहर निवासी अवतार सिंह उर्फ काली बताया। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता हुआ मिला। उसके पास एक थैला भी था।

    थैले की जांच में उसके अंदर मिला एक चाकू 

    इस दौरान परिसर में तैनात महिला पुलिस कर्मचारी ने संबंधित थाना में शिकायत दी। वहीं कुछ पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान वहां पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि जब युवक से पूछताछ की तो संदिग्ध लगा। जब उसके थैले की जांच की तो उसके अंदर एक चाकू बरामद हुआ।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: कुरुक्षेत्र में दो गुटों के बीच लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस के पहुंचने पर बरसाए ईंट-पत्थर; फिर...

    कोर्ट परिसर में किसी तरह के हथियार ले जाना मना

    पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान अवतार सिंह उर्फ काली बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता करेगी कि चाकू लेकर किसी लिए आया था। कोर्ट परिसर में किसी तरह के हथियार ले जाना मना है।

    यह भी पढ़ें: Yamunanagar Crime News: कार की टक्कर से मां के साथ पैदल जा रहे नौ वर्षीय बच्चे की मौत, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी