Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में बनेंगे स्मार्ट डीएल व आरसी, यमुनानगर से शुरुआत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 10:06 PM (IST)

    राजेश कुमार, यमुनानगर सरकार के आदेश से प्रदेश में अब भविष्य में जो डीएल व आरसी बनेंगे व

    प्रदेश में बनेंगे स्मार्ट डीएल व आरसी, यमुनानगर से शुरुआत

    राजेश कुमार, यमुनानगर

    सरकार के आदेश से प्रदेश में अब भविष्य में जो डीएल व आरसी बनेंगे वो डिजिटल होंगे। इन्हें स्मार्ट डीएल व आरसी का नाम दिया गया है। कार्ड में मोबाइल की तरह एक चिप लगाई गई है। इसमें डीएल बनवाने वाले व पंजीकृत वाहन का सारा डाटा होगा। इनका स्वरूप भी बदल कर एटीएम कार्ड की तरह कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    200 रुपये अतिरिक्त देकर बनवा सकेंगे डीएल :

    यमुनानगर जिले में शुरुआत उपमंडल बिलासपुर से हो गई है। स्मार्ट डीएल व आरसी बनवाने के लिए आवेदक को 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। कार्ड बनाने का जिम्मा रोज माटरा कंपनी को दिया गया है।

    ----------

    एक चिप में ही होगी सारी जानकारी :

    डीएल व आरसी के बीच में ही मोबाइल सिम कार्ड की तरह एक चिप लगाई गई है। डीएल व आरसी के बाहर तो आवेदक व वाहन की सारी जानकारी तो अंकित होगी ही वहीं, बीच में लगी चिप में भी आवेदक का नाम, पूरा पता, आरसी में वाहन की चेसिज नंबर, वाहन नंबर, इंजन आदि की जानकारी होगी। इसे एटीएम कार्ड का ही रूप दिया गया है। यदि आप देश के किसी दूसरे राज्य में जाएंगे और वहां आपके डीएल या वाहन की जांच हो जाए तो पुलिस इस स्मार्ट कार्ड को मशीन में लगाएगी। एक क्लिक पर ही आवेदक व वाहन की सारी जानकारी कंप्यूटर पर आ जाएगी।

    ------------

    हर रोज आती 100 से ज्यादा फाइल :

    जगाधरी व बिलासपुर एसडीएम कार्यालय में डीएल व आरसी बनाने का कार्य हो रहा है। दोनों जगहों पर हर रोज औसतन 100 फाइल जमा हो जाती हैं। इनमें से सिर्फ बिलासपुर में ही 30 से 40 फाइल जमा हो जाती है। यदि लोगों के पास पहले से ही डीएल व आरसी है और वे अब इन्हें स्मार्ट बनवाना चाहते हैं तो एसडीएम कार्यालय में एक फार्म के साथ पुराना डीएल व आरसी जमा करवा कर नया बनवा सकते हैं। उन्हें केवल 200 रुपये फीस जमा करानी होगी।

    -----------

    दलालों से बचने के लिए अलग रंग की फाइल :

    अभी भी जानकारी के अभाव में लोग दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं। केवल आरसी व डीएल का फाइल भरने के ही दलाल 100 से 200 रुपये ले लेते हैं। लोग किसी दलाल के चंगुल में न फंसे इसलिए एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा ने कार्यालय में एक और सुविधा दी है। नया ड्राइ¨वग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, वाहन ट्रांसफर, नवीनीकरण की फाइल अलग-अलग बनवाई गई है। प्रत्येक फाइल का रंग भी अलग है। फाइल की कीमत केवल 10 रुपये रखी गई है। इस फाइल को भरने में खिड़की पर बैठे कर्मचारी मदद करेंगे। कौन-कौन से दस्तावेज साथ लगेंगे उन सभी की डिटेल भी फाइल के बाहर ¨प्रट है। ये फाइल भी एसडीएम कार्यालय के अंदर से ही मिलेगी।

    ------------

    फोटो : 18ए

    सबसे पहले बिलासपुर में शुरुआत : नवीन

    एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा ने बताया स्मार्ट डीएल व आरसी की शुरुआत जिला में सबसे पहले बिलासपुर से की गई है। डीएल के लिए ड्राइ¨वग टेस्ट के लिए मंगलवार व बृहस्पतिवार का दिन निर्धारित किया गया है।