Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक का शव 24 घंटे घर में छुपाकर रखा, फिर गाड़ी में लेकर घूमते रहे दोस्त; हिमाचल के जंगल में युवक का शव मिलने का मामला

    यमुनानगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां 28 वर्षीय विशु की हत्या के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों ने विशु के शव को 24 घंटे तक अपने घर में छिपाकर रखा और फिर उसे ठिकाने लगाने के लिए 48 हजार रुपये में एक मारुति 800 कार खरीदी। सीसीटीवी फुटेज और कार के नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचा।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 01 Feb 2025 12:09 AM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। प्रोफेसर कॉलोनी निवासी भीष्म बक्शी के 28 वर्षीय बेटे विषंक उर्फ विशु की मौत के मामले में पुलिस ने गोविंदपुरी निवासी योगेश त्यागी व विशेष कांबोज को हिरासत में लिया हैं। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के थाना पुरुवाला की पुलिस जांच में सामने आया कि योगेश व विशेष ने 24 घंटे विशु का शव अपने ही घर में छिपाकर रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव को खुर्दबुर्द करने के लिए 48 हजार रुपये में मारुति 800 कार खरीदी। इसी कार में 28 जनवरी को शव को लेकर घूमते रहे। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में जंगल में शव फेंक फरार हो गए थे। यमुनानगर शहर थाना प्रभारी नरेंद्र राणा का कहना है कि सिरमौर जिले के थाना पुरुवाला से केस ट्रांसफर हो गया। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    गांव के ही एक व्यक्ति ने कुछ फेंकते देख लिया

    पुरुवाला थाना में मामले की जांच कर रहे आइओ जीतराम शर्मा का कहना है कि शव का अनादर करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। विशु का पोस्टमार्टम कराने के बाद बिसरा प्रिजर्व कर लिया है।

    कार के नंबर से पकड़ में आए आरोपित सिरमौर जिले के थाना पुरुवाला में सतौन क्षेत्र के गांव मानल के पास कार से दो लोगों को कुछ सामान फेंकते हुए गांव के ही एक व्यक्ति ने 28 जनवरी की शाम को देखा था।

    48 हजार में खरीदी थी कार

    ग्रामीण ने इसके बारे में गांव के सरपंच को बताया। सरपंच ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी से कार के नंबर का पता लगाया। कार का नंबर मिलने पर कार मालिक प्रमोद को पूछताछ के लिए उठाया।

    इसके बाद मामले का खुलासा होना शुरू हुआ। कार मालिक प्रमोद ने बताया कि उसने 48 हजार रुपये में कार को फर्कपुर निवासी विशेष ने खरीदी थी।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: धुंध के चलते फतेहाबाद में बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी गाड़ी; बहे 12 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी