Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: धुंध के चलते फतेहाबाद में बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी गाड़ी; बहे 12 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    भाखड़ा नहर में एक क्रूजर गाड़ी गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। गाड़ी में सवार 14 लोगों में से सिर्फ़ दो ही बाहर निकल पाए हैं जबकि बाकी 12 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और ग्रामीण मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 31 Jan 2025 11:42 PM (IST)
    Hero Image
    Haryana News: फतेहाबाद में भाखड़ा में गिरी गाड़ा, 12 लोग बहे।

    संवाद सूत्र, रतिया। शुक्रवार रात को धुंध के चलते एक क्रूजर गाड़ी क्षेत्र के गांव सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर में जा गिरी। क्रूजर गाड़ी में 14 लोग सवार थे। किसी तरह से एक व्यक्ति और 10 वर्षीय बच्चा पानी के तेज बहाव से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन बाकी लोग बाहर नहीं निकल पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर सदर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह व अन्य पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव महमड़ा के करीब 14 लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज सुबह क्रूजर गाड़ी से पंजाब के फाजिल्का क्षेत्र में गए थे।

    उक्त लोग शाम को वापस गांव महमड़ा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में धुंध अधिक होने के कारण यह गाड़ी गांव सरदारेवाला के समीप पहुंची तो अचानक धुंध ज्यादा होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और क्रूजर गाड़ी सवारियों सहित भाखड़ा नहर में जा गिरी।

    मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन

    भाखड़ा नहर में पानी काफी गहरा और तेज प्रवाह से चल रहा था, फिर भी किसी तरह से उक्त लोगों में से एक व्यक्ति वह एक 10 वर्षीय बच्चा पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहे, वहीं उन्हें उपचार के लिए रतिया नागरिक अस्पताल में भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।

    डूबे लोगों की तलाश जारी

    शहर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि गांव महमड़ा के 14 लोग फाजिल्का से क्रूजर गाड़ी पर वापस आ रहे थे कि गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिर गई, जिसमें से दो लोग बाहर आ गए हैं, बाकी की तलाश की जा रही है।

    इस हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के गांवों के लोग धुंध होने के बावजूद मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के साथ बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों का बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। मौके पर टोहाना एसडीएम जगदीश चन्द्र व डीएसपी संजय बिश्नोई मौके पर मौजूद रहे।

    हादसे के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। अपने लोगों को खोजने के लिए परिजन भी पहुंच गए। हालांकि 12 लोग अभी भी लापता हैं। लोगों को अनहोनी का डर सता रहा है। नहर का पानी भी बहुत ठंडा है। 

    यह भी पढ़ें- पल्ला घाट पर यमुना का पानी पीकर वजीराबाद पहुंचे CM नायब, दोनों पानी में दिखाया अंतर; केजरीवाल पर साधा निशाना