Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले ग्रहों की टेढ़ी चाल ठीक करने पंडितों की शरण में पहुंचे प्रत्याशी, कुंडली से तय हो रहा हार-जीत का योग

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 03:58 PM (IST)

    चुनावी जंग में जीत के लिए प्रत्याशी ज्योतिषाचार्यों की शरण में पहुंच रहे हैं। नामांकन के मुहूर्त से लेकर चुनाव प्रचार के दौरान किस तरह के और कौन से वस्त्र धारण तक का सलाह मशवरा लोग ज्योतिषाचार्यों से पूछ रहे हैं। कुंडली के योग और अंक की गणना के साथ पूजा पाठ संग तांत्रिक अनुष्ठान पर भी पूरा भरोसा जताया जा रहा है।

    Hero Image
    पंडितों की शरण में पहुंचे यमुनानगर के प्रत्याशी (जागरण ग्राफिक्स)

    दीपक प्रजापति, यमुनानगर। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनावी जंग में जीत हासिल करने के लिए संभावित प्रत्याशियों व समर्थकों ने ज्योतिषाचार्यों व पंड़ितों की शरण में पहुंचना शुरू कर दिया है।

    इसके तहत नामांकन के मुहूर्त से लेकर चुनाव प्रचार के दौरान किस तरह के और कौन से वस्त्र धारण तक का सलाह मशवरा लोग ज्योतिषाचार्यों से पूछ रहे हैं। चुनाव में फतह के लिए कुंडली के योग और अंक की गणना के साथ पूजा पाठ संग तांत्रिक अनुष्ठान पर भी पूरा भरोसा जताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निकाय चुनाव के लिए काउंट डाउन शुरू

    नगर निकाय व नगर पालिका चुनावों के लिए काउंट डाउन शुरू हो चुका है। नामांकन की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। ऐसे में प्रत्याशी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसके लिए शुभ मुहूर्त में ही नामांकन दाखिला करना चाहते हैं।

    प्रत्याशियों ने पंडितों और ज्योतिषियों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। पर्चा भरने के लिए वह पंडितों से मुहूर्त निकलवा रहे हैं। पर्चा भरने के लिए संभावित प्रत्याशी ये जान रहे हैं कि पर्चा किस समय दाखिल करें। कब घर से निकलें और कौन सा पैर आगे रखें, कैसे वस्त्र पहनें और किस मंत्र भगवान को याद करते हुए घर से निकलें।

    नामांकन के लिए कागजात सौंपे

    पंडित कुंडली देखकर नोमिनेशन की शुभ घड़ी बता रहे हैं। पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे प्रत्याशी ही नहीं बल्कि दिग्गज भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। वह ज्योतिषियों से पूछ रहे हैं कि घर से निकलने के बाद निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में किस समय प्रवेश करें और उन्हें नामांकन के कागजात किस समय सौंपें।

    भटौली स्थित शिव मंदिर के पुजारी व ज्योतिषाचार्य पंड़ित जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि कई प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कराने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाने आ चुके हैं। प्रत्याशियों को उनकी राशि के हिसाब से चंद्र फल के मुताबिक समय बताया जा रहा है।

    राहु काल और यम घंटा काल में नामांकन नहीं करना है। बताया कि प्रत्याशियों की अलग अलग राशि के हिसाब से नामांकन का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है। उनके पास कई प्रत्याशी नामांकन के लिए मुहूर्त पूछ चुके हैं। रोजाना ही प्रत्याशी शुभ मुहूर्त निकलवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana Nikay Chunav: निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगा इनेलो, कई सीटों पर निर्दलीयों को समर्थन देने का एलान

    बुर्जुग दे रहें राय

    शुभ मूर्हतमें नामांकन करने का यह तरीका नगर निकाय व नगर पालिका चुनाव में ही नहीं बल्कि विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलता है। भले ही जीत उनके पक्ष में हो या हो। पर हर बार वह नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व इस तरह के तरीके अपनाते हैं। वार्ड पार्षदों को नामांकन के लिए बर्जुग भी राय दे रहे हैं।

    कपड़ों के रंग के बारे में ले रहे जानकारी

    पंड़ित जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि बड़े राजनीतिक दलों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी भी पूजा कराने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कई फोन पर और कुंडली भेजकर भी जानना चाहते हैं कि उनका राजनीतिक भविष्य कैसा रहेगा। कई प्रचार के लिए कपड़ों का रंग तो कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो प्रचार शुरू कर जनता के बीच जाने के लिए शुभ दिन पता कर रहे हैं।

    पंडिज जी बोले, चुनाव में भी रंगों का महत्व

    ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि चुनाव में भी रंगों का महत्व है। किसी भी व्यक्ति के लिए कौन सा रंग शुभ होता है, लोगों के बीच जाने का दिन और समय कौन सा सही है, यह उसकी राशि व कुंडली पर निर्भर करता है। आजकल इस तरह के सवाल लेकर कई प्रत्याशी फोन कर रहे हैं। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए दिन व समय, प्रचार के लिए शुरुआती समय के बारे में प्रत्याशी पूछ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा शहरी निकाय चुनाव विधानसभा की तरह लड़ेगी बीजेपी, पार्टी का फाइनल पैनल तैयार; कोर टीम ने किया मंथन