Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दोनों को फांसी होनी चाहिए...' हरियाणा में अतुल सुभाष जैसा मामला, पत्नी और सास से तंग आकर युवक ने दे दी जान

    हरियाणा (Haryana News) के यमुनानगर में एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक 59 सेकेंड की वीडियो भी बनाई जिसमें उसने अपनी पत्नी सास और कुछ युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि दोनों के बीच तलाक से संबंधित केस भी कोर्ट में विचाराधीन था।

    By Avneesh kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 19 Mar 2025 09:53 AM (IST)
    Hero Image
    27 वर्षीय मृतक पंतजीत सिंह की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में पत्नी व सास की प्रताड़ना से तंग आकर एकता विहार कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय पंतजीत सिंह ने सोमवार को आत्महत्या कर ली।

    मंगलवार की सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मरने से पहले उसने एक 59 सेकेंड की वीडियो भी बनाई है। जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास व कुछ युवकों पर आरोप लगाए हैं।

    वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

    वीडियो में पंतजीत सिंह ने कहा कि मैं अपनी सास की वजह से मर रहा हूं, फांसी का फंदा लेके। मेरी सास ने मुझको बहुत दुखी कर रखा हैं। मैं बहुत दुखी हो गया हूं अपनी सास से, अपनी जनानी से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Gurugram News: पूर्व पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, 40 दिन बाद दर्ज हुआ केस

    मैं अपने आखिरी टाइम में हूं। तीन चार लड़के मुहल्ले के हैं। इनमें एक आकाश, एक लक्की और दो-तीन हैं। मेरी सास, मेरी जनानी दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए। यह मेरा आखिरी वीडियो है।

    पत्नी के साथ चल रहा था तलाक का केस

    पंतजीत सिंह फव्वारा चौक स्थित हार्डवेयर की दुकान पर कार्य करता था। उसकी दो वर्ष पहले कॉलोनी की ही नरेंदर कौर उर्फ नीशा से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा। जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। उसने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। दोनों के बीच तलाक से संबंधित केस भी कोर्ट में विचाराधीन था।

    मंगलवार को इस केस में सुनवाई होनी थी। इस केस को लेकर ही वह परेशान था। उसकी मां जसविंद्र कौर का कहना है कि सोमवार की रात को बेटा खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए चला गया था। सुबह वह साढ़े आठ बजे तक भी कमरे से बाहर नहीं आया तो छोटे बेटे ने रोशनदान से झांककर देखा। अंदर वह फंदे पर लटका हुआ था।

    आरोपितों पर दर्ज किया गया केस

    आरोप है कि बेटे को उसकी पत्नी व सास सुमनप्रीत ने बड़ा दुखी कर रखा था। उस पर तलाक का केस किया हुआ था। बेटे को धमकी दी जाती थी कि उसे कही का नहीं छोड़ेंगे।

    फर्कपुर थाना प्रभारी जनकराज ने बताया कि मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी, सास व अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- पहले शादी और फिर खौफनाक अंत, नवविवाहिता ने 10 दिन के भीतर ही क्यों उजाड़ ली जिंदगी?