Gurugram News: पूर्व पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, 40 दिन बाद दर्ज हुआ केस
गुरुग्राम के सोहना में व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी द्वारा कथित उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति ने फंदा लगाने से पहले अपने साले को वीडियो कॉल भी किया था। परिवार ने सोहना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को शिकायत देने पर जांच के बाद महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सोहना की एमवीएन सोसायटी स्थित फ्लैट में रहने वाले 45 वर्षीय भारत ने एक फरवरी को पूर्व पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। व्यक्ति ने फंदा लगाने के दौरान अपने साले के पास वीडियो काल भी किया था। व्यक्ति के परिवार ने इस मामले में सोहना पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
18 फरवरी को परिवार ने गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को शिकायत दी। उनके आदेश पर जांच के बाद मंगलवार को 40 दिन बाद सोहना थाने में महिला के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया।
भारत मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर के जवाहर नगर के रहने वाले थे। उनकी मां सुमनलता ने इस मामले में पत्नी व उसके परिवारवालों के खिलाफ शिकायत दी थी। सुमनलता ने शिकायत में बताया कि भारत की शादी 2005 में अमिता से हुई थी।
बच्चों की आड़ में भारत को करती थी ब्लैकमेल
शादी के बाद से ही पति पत्नी गुरुग्राम आकर लगे थे। भारत सोहना में निजी कंसल्टेंट कंपनी में काम करते थे। दोनों के दो बेटे भी हैं। आरोप है कि शादी के बाद ही अमिता भारत को प्रताड़ित करने लगी थी। उसने सबसे पहले परिवार से अलग रहने के लिए दबाव बनाया था। बच्चों की आड़ में वह भारत को ब्लैकमेल करती थी। उसने भारत की संपत्ति को भी अपने नाम कराने के लिए झगड़े किए। इससे भारत परेशान रहने लगा था।
उन्होंने 2021 में हरिद्वार जाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। लेकिन तब परिवार के लोग समझाबुझा कर वापस ले आए थे। 2021 में ही भारत और अमिता का मामला कोर्ट में आ गया। कई दौर की मीटिंग के बाद अमिता ने माफी मांगी और व्यवहार बदलने का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ दिन बाद ही वह वापस पुराने रूप में आ गई।
उसने आजादी और माडर्न लाइफ जीने के लिए भारत से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी। उसने कोर्ट में भारत की आधी संपत्ति, हर्जा खर्चा और बच्चों को अपने पास रखने की डिमांड की। 10 सितंबर 2021 में सोहना कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर लिया।
तलाक के बाद भी एक ही फ्लैट में रहते थे सभी लोग
मां सुमनलता ने बताया कि तलाक के बाद भी अमिता भारत के साथ ही एमवीएन सोसायटी के फ्लैट में रहती थी।आरोप है कि इस दौरान भी उसने भारत को काफी प्रताड़ित किया। एक फरवरी 2025 को भारत ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उन्होंने अमिता के भाई देवेंद्र चौहान को वीडियो काल किया और अपनी पीड़ा बताई थी। देवेंद्र ने भारत के छोटे भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी।
इसके बाद पर परिवार के लोग सोहना पहुंचे। उन्होंने इस मामले में सोहना थाना पुलिस को महिला के विरुद्ध शिकायत की। परिवार ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया और सुनवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें- पहले शादी और फिर खौफनाक अंत, नवविवाहिता ने 10 दिन के भीतर ही क्यों उजाड़ ली जिंदगी?
इसके बाद परिवार ने 18 फरवरी को गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को शिकायत दी। इस पर जांच के बाद अब मंगलवार को सोहना थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें- Moradabad News: मुस्लिम युवक ने दलित विधवा महिला के फोटो एडिट कर किए वायरल, पीड़िता ने खाया जहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।