सोनीपत में THAR का कहर, तेज स्पीड में टक्कर मारकर बाइक सवार को घसीटा
सोनीपत के गन्नौर में गुमड़ ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार मनोज कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई जब मनोज दवाई लेने जा रहे थे। पुलिस ने थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, गन्नौर (सोनीपत)। सोनीपत जनपद के गन्नौर में शनिवार रात को गुमड़ ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार काली थार ने गलत दिशा से आकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गन्नौर के गांधी नगर निवासी मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, राहगीरों की सहायता से उन्हें अग्रवाल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कुंडली स्थित निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
चिकित्सकों के अनुसार, मनोज के दाहिने पैर की कुल्ली और बाएं पैर का घुटना टूट गया है और सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल मनोज कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह दवाई लेने के लिए अग्रवाल अस्पताल जा रहे थे, तभी गुमड़ फ्लाईओवर पर सामने से आती हुई थार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उसे कुछ दूर तक घसीट ले गई।
यह भी पढ़ें- सोनीपत: रात में खेत में हुई पार्टी में रची हत्या की साजिश! शराब की बोतल और चार गिलास के बीच पड़ी मिली लाश
सूचना पर गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई नरेश और एचसी सुनील ने अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। पुलिस ने थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस आरोपी चालक की पहचान के प्रयास में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।