Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में गला दबाकर युवक की हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान; परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 01:12 PM (IST)

    सोनीपत के गोहाना में गांव राणाखेड़ी में खेत की रखवाली करने गए 23 वर्षीय प्रदीप की गला दबाकर हत्या कर दी गई। देर रात तक घर नहीं लौटने पर, भाई ने खेत मे ...और पढ़ें

    Hero Image

    सोनीपत के गोहाना में युवक की हत्या कर दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत के गोहाना में गांव राणाखेड़ी में खेत की रखवाली करने गए 23 वर्ष के प्रदीप की गला दबाकर हत्या कर दी। जब वह काफी देर कर घर नहीं लौटा तो भाई उसकी तलाश करते हुए खेत में गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप खेत में मृत पड़ा था और उसके गले व अंगुठे पर निशान थे। प्रदीप के परिवार को एक माह पहले पानी को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। पिता का आरोप है कि उसी रंजिश में उसके बेटे की हत्या की गई।

    जिले सिंह ने बताया कि उसका बेटा प्रदीप सोमवार रात लगभग बजे खेत में बरसीम की रखवाली के लिए गया था। वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा। रात करीब 10.30 बजे जिले सिंह अपने दूसरे बेटे सत्यवान के साथ खेत पहुंचे तो प्रदीप का शव बरसीम वाले खेत के साथ लगते रास्ते में पड़ा मिला। शव पर गर्दन और बाएं हाथ के अंगूठे पर चोट के निशान थे।

    जिले सिंह ने बताया कि करीब एक माह पहले खेत में पानी देने को लेकर प्रदीप की गांव के ही बालकिशन, रोहताश, अशोक व अन्य के साथ विवाद हुआ था, जिसको लेकर उस समय गांव में समझौते हो गया था।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत में क्यों हड़ताल पर गए डॉक्टर? ओपीडी व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

    आरोप है कि उन्हीं लोगों ने रंजिश के चलते प्रदीप की गला घोंटकर हत्या की है। बरोदा थाना की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।