Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में दूषित पानी पीने से 12 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 02:53 PM (IST)

    सोनीपत में दूषित पानी पीने से 12 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं, जिसके कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रभावित लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में दूषित पानी पीने से 12 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना से अग्रसेन चौक और आसपास की कॉलोनियों में हड़कंप मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि मरीजों की हालत बिगड़ने पर रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। कई परिवार के लोग अपने सदस्यों को निजी अस्पताल में लेकर गए हैं। राजीव कॉलोनी, शिव कॉलोनी, गढी समेत कई कॉलोनियों में दूषित पानी पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत में लेनदेन को लेकर ई-रिक्शा ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, रोहतक पीजीआई में तोड़ा दम 

    अब इस मामले की जांच विभाग की टीम करेगी।। सिविल सर्जन ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए। अग्रसेन राजीव कॉलोनी की पूनम को उल्टी की शिकायत हुई जबकि, शिव कॉलोनी की अनीता पत्नी सिकंदर को लूज मोशन की दिक्कत हुई है। उधर, गढ़ी की पूजा को लूज मोशन और ऋषि कुंज कॉलोनी के हिमांशु को उल्टी-दस्त की समस्या हुई।