Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शीतला माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Mar 2018 04:26 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गोहाना : गांव ¨रढाणा स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में चैत्र मास के दूसरे स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    शीतला माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

    जागरण संवाददाता, गोहाना : गांव ¨रढाणा स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में चैत्र मास के दूसरे सोमवार पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। विभिन्न जिलों से श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेक कर परिवार और समाज कल्याण के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर मंदिर के पास मेला भी लगा, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने जम कर खरीदारी करने के साथ झूले-झूलने का लुत्फ उठाया।

    क्षेत्र के गांव ¨रढाणा में शीतला माता का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में हर वर्ष चैत्र माह के प्रत्येक सोमवार को विशाल मेला लगता है और श्रद्धालु माता की पूजा करने पहुंचते हैं। इसी क्रम में चैत्र माह के दूसरे सोमवार को मंदिर में मेला लगा। पूजा-अर्चना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचना शुरू कर दिया था और शाम तक आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने हलवे, खीर, पूड़े, गुलगुले, गुड़ के मीठे चावल और नारियल का प्रसाद चढ़ाया। खास बात यह है कि श्रद्धालु बिना स्नान किए ही यहां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं ने मंदिर के महंत भलेगिरि महाराज व अन्य संतों से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद इंदुराज नरवाल, नान्हा, महा ¨सह, पूर्व सरपंच पृथी, पंडित शिव कुमार, पप्पू हलवाई, पंडित पप्पू सहित कई ग्रामीण व श्रद्धालु पूरा दिन व्यवस्था बनाने में लगे रहे।