Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Murder: पहले कत्ल और फिर लाश को लगाया ठिकाने, अब इस हालत में मिला शव; देखकर सहम उठे लोग

    Updated: Mon, 19 May 2025 03:35 PM (IST)

    सोनीपत के गोहाना में मोई हुड्डा और पूठी गांव के बीच एक अज्ञात युवक का शव खेतों में मिला जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को पहचान के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, खेतों में फेंका शव

    जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत के गोहाना में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को गांव मोई हुड्डा और पूठी के बीच रोड के निकट खेतों में फेंक दिया गया। उसके कान, मुंह और सिर पर भी चोटों के निशान मिले हैं। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना गोहाना की पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पुलिस ने आसपास के थानों व गांवों में भी सूचना दी। गांव मोई हुड्डा के चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।

    गांव मोई हुड्डा के चौकीदार कृष्ण ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह खेतों घूमने के लिए गांव से पूठी रोड पर जा रहा था। दोनों गांव के बीच में वह अरुण के खेत के पास पहुंचा तो वहां रोड के निकट खेत में युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था।

    मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास

    बताया गया कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था। उसके बाएं कान, मुंह और सिर पर चोट के गहरे निशान थे। दाएं हाथ की कलाई पर संभवत सोमबीर गोदवा रखा है, जाे साफ नहीं पढ़ा जा रहा था। शव के पास एक कटर, पेचकस और पेड़ से तोड़े हुए छोटे-छोटे डंडे मिले। कुछ समय बाद अरुण भी मौके पर पहुंच गया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है।

    सदर थाना के प्रभारी लाल सिंह, एएसआइ संदीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक की हत्या दूसरी जगह की गई और उसके बाद शव को यहां फेंका गया। युवक के शरीर पर काली टी-शर्ट और पायजामा मिला है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Murder Case: बहन से छेड़छाड़ का बदला कत्ल... 6 महीने बाद हत्थे चढ़ा कातिल; जांच में हुए बड़े खुलासे

    वहीं, एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पुलिस ने नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

    चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। शव को मेडिकल कालेज के अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। - लाल सिंह, प्रभारी, सदर थाना गोहाना