Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder Case: बहन से छेड़छाड़ का बदला कत्ल... 6 महीने बाद हत्थे चढ़ा कातिल; जांच में हुए बड़े खुलासे

    Updated: Mon, 19 May 2025 09:33 AM (IST)

    दिल्ली के नरेला में बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए एक युवक की हत्या करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने छह महीने बाद गिरफ्तार किया है। पहचान प्रवेश कुमार उर्फ ​​ढिल्लू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रवेश ने दीपांशु और राहुल हुड्डा के साथ मिलकर सोनीपत के सुमित की हत्या की थी।

    Hero Image
    दिल्ली में हत्या के मामले में छह महीने बाद आरोपी गिरफ्तार किया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में नरेला थाना क्षेत्र में बहन से हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए युवक की हत्या करने वाले को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान प्रवेश कुमार उर्फ ढिल्लू के रूप में रूप में हुई है। वह छह महीने से फरार था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त आदित्य गौतम के अनुसार, आरोपित प्रवेश ने साथियों दीपांशु उर्फ गोलू और राहुल हुड्डा के साथ मिलकर सोनीपत हरियाणा के सुमित की हत्या की थी, जिसकी नरेला में खाद बौर बीज की दुकान थी। 

    एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर रामपाल के नेतृत्व में टीम ने 16 मई को मिली गुप्त जानकारी पर जाल बिछाते हुए नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया। 

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: मौसी ने की थी बच्चे की गला दबाकर हत्या, पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह और बताई वजह

    पूछताछ में पता चला कि आरोपित प्रवेश कुमार ने नौवीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और उसके बाद वह बुरी संगत में पड़ गया और डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बहन के साथ हुई छेड़छाड़ का बदला लेने को उसने चचेरे भाइयों दीपांशु और राहुल हुड्डा संग युवक की हत्या कर दी।