Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: मौसी ने की थी बच्चे की गला दबाकर हत्या, पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह और बताई वजह

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:24 AM (IST)

    ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलत नगर कॉलोनी में एक मौसी ने 12 वर्षीय साहिल की गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। आरोपी मौसी ने बच्चे को दुकान के गल्ले से पैसे निकालने पर पीटा और फिर गला दबा दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    ट्रानिका सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपित महिला। सौ. पुलिस

    संवाद सहयोगी, लोनी। ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलत नगर कालोनी में पिटाई के बाद मौसी ने 12 साल के बच्चे का गला दबाया था। जिससे उसकी मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण की पुष्टि हुई है। गल्ले से रुपये निकालने पर पिटाई की थी। बच्चे की मां ने बहन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलतनगर कालोनी में चार दिन पूर्व 12 वर्षीय बच्चे साहिल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। बच्चे की पीठ पर चोट के निशान थे। साहिल अपनी मौसी रहमती के पास रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी थी।

    गुस्से में आकर मौसी ने की थी बच्चे की पिटाई

    सूचना पर गोविंदपुर बेगुसराय बिहार से साहिल की मां अजमती खातून परिवार के साथ मौके पर पहुंची। दो दिन बाद मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। जिसमें बच्चे की गला दबाकर मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने महिला रहमती से पूछताछ शुरू की।

    पूछताछ में आरोपित रहमती ने पुलिस को बताया कि चार दिन पूर्व शाम को साहिल ने दुकान के गल्ले से कुछ रुपये निकाल लिए थे। जिससे गुस्से में आकर पिटाई कर रही थी।आवेश में आकर गला दबा दिया था। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

    आसपास के लोगों को बुलाकर पास के डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बच्चे की मां की शिकायत पर रहमती के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    बच्चे नहीं होने पर लिया था गोद

    पुलिस के मुताबिक, अलमती के चार बच्चे थे। जबकि उनकी बहन रहमती के एक भी बच्चा नहीं था। इस पर रहमती ने करीब 10 साल पूर्व साहिल को और उसकी एक बहन को गोद ले लिया था।

    चार साल पहले रहमती के पति मास्टर रजी अहमद की मौत हो गई। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर साहिल की बहन वापस बिहार अपनी मां के पास चली गई। जबकि साहिल यहीं रहमती के साथ रह रहा था।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला से पूछताछ की गई उसने जुर्म करना स्वीकार किया। बच्चे की मां की शिकायत पर हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। - सिद्धार्थ गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त, लोनी