Sonipat में मुठभेड़, दो इनामी बदमाश हुए घायल; कई खौफनाक वारदात को दे चुके अंजाम
सोनीपत में एक भीषण मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश घायल हो गए जिन्होंने कई खौफनाक वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए पूरी घटना का विवरण और इन बदमाशों के द्वारा किए गए अपराधों के बारे में। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में घड़वाल के पास श्रमिक को कार से कुचलने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
खरखौदा के गांव रोहणा के पास बाइक सवार दो बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीमों पर फायरिंग की। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लग गई। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को खरखौदा के अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया गया कि दोनों बदमाशों ने गोहाना में श्रमिक की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसे कार से कुचल दिया था। इसके बाद किसान से गेहूं से भरी ट्रॉली व ट्रैक्टर लूट लिया था। ट्रैक्टर से बाइक सवार को कुचलने का प्रयास किया था।
इसके बाद ट्रैक्टर से शराब ठेके में टक्कर मारी थी। इस दौरान बदमाश ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर कार से फरार हो गए थे। पुलिस कमिश्नर ने अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की थी और बदमाशों पर एक लाख का इनाम घोषित किया था।
पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश
तीनों टीमें को बृहस्पतिवार दोपहर में जानकारी मिली कि बाइक सवार दो बदमाश सांपला से खरखौदा की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों की पहचान गोहाना के गांव छिछड़ाना का संदीप व रिंढ़ाना का प्रदीप के रूप में हुई।
पूछताछ में उगला ये सच
दोनों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उन्होंने दिल्ली से स्विफ्ट कार लूटी थी। गोहाना में वारदात के बाद दोनों ने लूटी हुई कार को बुधवार को पटौदी में छोड़ दिया और वहां से एक बाइक लूट ली। दोनों इसी बाइक पर सांपला से गांव रोहणा की ओर आ रहे थे, पुलिस की टीमें कई दिन से इनके पीछे लगी थीं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के हांसी में बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, पुलिस ने घेरा तो किया अटैक; मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
संदीप पर हत्या और प्रदीप पर लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।