बुझ गया घर का चिराग: जवान बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम
सोनीपत के गोहाना में बरोदा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में विक्की नामक युवक की मौत हो गई। वह दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत था और छुट्टी पर घर आया था। रात में खेत जाते समय बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह गड्ढे में गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत में गोहाना के गांव बरोदा से बुटाना रोड पर संतुलन बिगड़ने पर युवक बाइक समेत गड्ढे में गिर गया। बाइक युवक के ऊपर गिर गई, जिससे उसके सिर में चोट लगने से मौत हो गई।
सोमवार को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। गांव बरोदा का 29 वर्ष का विक्की दिल्ली में एक निजी कंपनी के अंतर्गत बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह छुट्टी पर घर आया था। उसके भाई विक्रम ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को खेत में नहरी पानी का वार था।
विक्की घर से रात लगभग 11 बजे बाइक लेकर खेत में जा रहा था। जब वह बुटाना रोड पर पहुंचा तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इससे विक्की गड्ढे में जा गिरा और बाइक उसके ऊपर गिर गई। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Sonipat News: अब नहीं काटने होंगे पुलिस थाने के चक्कर, फोन पर ही ले सकेंगे शिकायत का स्टेट्स
वहीं, जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करके शव का पोस्टमार्टम कराया। विक्की अविवाहित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।