Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: अब नहीं काटने होंगे पुलिस थाने के चक्कर, फोन पर ही ले सकेंगे शिकायत का स्टेट्स

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:39 PM (IST)

    सोनीपत में पुलिस विभाग ने लघु सचिवालय में एक फीडबैक सेल की स्थापना की है। इस सेल का उद्देश्य नागरिकों को उनकी शिकायतों पर अद्यतन जानकारी प्रदान करना है जिससे उन्हें थानों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। शिकायत दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता को फोन पर कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी और उनकी संतुष्टि का स्तर भी पूछा जाएगा।

    Hero Image
    फीडबैक सेल का उद्धाटन करती पुलिस आयुक्त ममता सिंह। सौजन्य प्रवक्ता

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। आमजन को अब पुलिस को दी गई शिकायत के अपडेट के लिए थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब फोन पर ही अपनी शिकायत और मुकदमें से संबंधित जानकारी शिकायतकर्ता ले सकेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से लघुसचिवलालय में फीडबैक सेल स्थापित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने इसका उद्धाटन किया। ममता सिंह ने कहा कि सेल का मुख्य उद्देश्य पुलिस की जवाबदेही बढ़ाना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और नागरिकों को पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट करना है।

    सेल में हर शिकायत को कंप्यूटर पर दर्ज किया जाएगा। साथ ही, यह भी रिकार्ड किया जाएगा कि शिकायत को किस अधिकारी को भेजा गया है। इससे पूरी प्रक्रिया की मानिटरिंग आसान हो जाएगी। यदि कोई व्यक्ति समाधान से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।

    फीडबैक सेल उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जिन्हें अक्सर अपनी शिकायतों का स्टेटस जानने के लिए बार-बार पुलिस थानों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब इस सेल के माध्यम से, शिकायतकर्ताओं को उनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई के बारे में फोन पर ही अपडेट दिया जाएगा।

    शिकायत के निवारण के बाद, सेल में तैनात प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता से फोन पर संपर्क करेंगी। वे उन्हें न केवल उनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई की जानकारी देंगी। बल्कि यह भी पूछेंगी कि वे समाधान से संतुष्ट हैं या नहीं। इस मौके पर डीसीपी प्रबीना पी. कुशाल सिंह, भारती डबास और नरेंद्र कादियान मौजूद रहे।