Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत पुलिस लाइन में दिल दहलाने वाला हादसा... लिफ्ट में फंसने से 2 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

    सोनीपत पुलिस लाइन में एक दुखद घटना घटी जहां दो साल के उदवंश की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। उदवंश की मां प्रियंका पुलिस विभाग में सिपाही हैं। पुलिस कमिश्नर ममता सिंह और अन्य अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। बच्चे की मौत की जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

    By Nand kishor Bhardwaj Edited By: Kushagra Mishra Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:07 PM (IST)
    Hero Image
    लिफ्ट के अंदर फंसने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। पुलिस लाइन सोनीपत के ब्लाॅक-सी में दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां दो वर्षीय बच्चे उदवंश की लिफ्ट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई।

    मासूम के साथ हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे पुलिस लाइन क्षेत्र में शोक और सनसनी फैला दी है। उदवंश की मां, प्रियंका, पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हैं।

    प्रियंका का मात्र एक माह पहले ही कुरुक्षेत्र से सोनीपत अस्थायी तबादला हुआ था। हादसे की खबर मिलते ही सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदनाएं प्रकट कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन में मातम छा गया है और आसपास का माहौल गमगीन हो गया। उदवंश के परिजन अब उसके अंतिम संस्कार के लिए यमुना तट की ओर रवाना हो गए हैं।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की मौत की जांच शुरू कर दी गई है और पूरी घटना की छानबीन की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सके।

    अधिकारियों का कहना है कि प्रियंका और उनके परिवार को इस अप्रिय हादसे में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

    बच्चा किस तरह लिफ्ट में पहुंच गया और तब परिवार वाले कहां था, इसकी पता नहीं चल सका है। यह हादसा सुरक्षा की कमी और लिफ्ट के सही रख-रखाव की आवश्यकता पर भी सवाल खड़ा करता है।

    पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि लिफ्ट की सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी ताकि फिर से कोई इस तरह की त्रासदी न हो।

    यह भी पढ़ें- Sonipat News: सड़क के गड्ढों ने खोली अफसरों के दावों की पोल, इलाके में चर्चा का विषय बना ये मामला