Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, पड़ेगा जेब पर असर; जानें टोल की नई दरें

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 06:07 PM (IST)

    केएमपी एक्सप्रेसवे व हाईवे पर सफर करना सोमवार की आधी रात से महंगा हो गया है। इस बार टोल दरों में 3.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल ढाई प्रतिशत तक का इजाफा किया गया था। 31 मार्च से नई दरों के तहत ही अब टोल लिया जाएगा। केएमपी एक्सप्रेसवे 135.6 किलोमीटर लंबा है और इस एक्सप्रेसवे पर कुल 12 टोल हैं।

    Hero Image
    केएमपी एक्सप्रेसवे पर 31 मार्च की आधी रात से सफर हो जाएगा महंगा।

    हरीश भौरिया, खरखौदा। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर सफर करना सोमवार की आधी रात से महंगा हो जाएगा। एनएचएआई के साथ-साथ एचएसआईआईडीसी की तरफ से भी अपने एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरें जारी करते हुए इन्हें 31 मार्च की आधी रात से लागू कर दिया गया। इसके तहत अब क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर भी सफर करना महंगा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएमपी एक्सप्रेसवे 135.6 किलोमीटर लंबा है और इस एक्सप्रेसवे पर कुल 12 टोल हैं। जिन पर सोमवार की आधी रात के बाद से नई टोल दरों के तहत टोल वसूलने की कार्रवाई को शुरू कर दिया जाएगा। इस बार हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना एवं विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की तरफ से टोल की दरों में 3.40 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। जिसके तहत ही आगामी एक वर्ष तक इस एक्सप्रेसवे पर टोल लिया जाएगा।

    पिछले वर्ष हुई थी ढाई प्रतिशत बढ़ोतरी

    एचएसआईआईडीसी की तरफ से जहां इस बार 3.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी टोल दरों में की गई है, वहीं बीते वर्ष यह बढ़ोतरी ढाई प्रतिशत की थी। जबकि इससे पहले वर्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह साढ़े सात प्रतिशत थी, जिससे वाहन चालकों की जेब पर काफी भार भी पड़ा था।

    एक लाख वाहन गुजरते हैं केएमपी से

    केएमपी एक्सप्रेसवे से रोजाना एक लाख वाहनों का आवागमन होता है। जिनके लिए व्यवस्था बनाने के लिए एचएसआइआइडीसी द्वारा टोल संभालने के लिए विभिन्न कंपनियों को टेंडर छोड़ा जाता था। लेकिन अब यह प्रक्रिया बंद कर दी गई है। एचएसआईआईडीसी की तरफ से अपने सभी टोल पर हाई विजन की कैमरे लगाते हुए टोल को मैनपावर फ्री कर लिया गया है। अब सिर्फ ऐसे वाहन चालकों के लिए स्टाफ की तैनाती रखी गई है, जो वाहन फास्ट-टैग का प्रयोग नहीं करते हैं। ऐसे में उनसे टोल फीस नकद ली जाती है।

    केएमपी की पुरानी व नई दरें प्रति किलोमीटर

    वाहन रेट तुलना 2025 (रुपये में)

    व्हीकल पुरानी रेट नई रेट
    कार, जीप, वैन व एलएमवी 1.77 1.84
    एलसीवी, एलजीवी व मिनी बस 2.87 2.97
    दो एक्सल ट्रक, बस 6.01 6.23
    तीन एक्सल वाणिज्यिक वाहन 6.56 6.80
    चार से छह एक्सल वाहन 9.43 9.77
    सात व इससे बड़े एक्सल वाले वाहन 11.49 11.89

    आधी रात के बाद से केएमपी एक्सप्रेसवे पर टोल की नई दरों को लागू कर दिया गया है। इस बार 3.40 प्रतिशत टोल दरों में वृद्धि की गई है। जारी की गई नई दरों के तहत ही अब टोल लिया जाएगा। - प्रवीन कुमार, प्रबंधक, केएमपी एक्सपेसवे

    यह भी पढ़ें- Haryana Farmers: हरियाणा के इस जिले में शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, इतने घंटे में खाते में आ जाएंगे पैसे