चोर का शातिर दिमाग फेल, शोरूम में रातभर फंसा रहा... फिर जंजीरों से बांधे हाथ
सोनीपत के गोहाना में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया गया कि चोरी करने के लिए एक चोर शोरूम में घुस गया लेकिन शटर बंद होने से वह अंदर ही फंस गया। इस बीच वह कई घंटों तक शोरूम में ही फंसा रहा। वहीं सुबह को कर्मचारियों ने शोरूम का शटर खोला तो चोर को पकड़ लिया और उसे जंजीरों से बांध दिया।

जागरण संवाददाता, गोहाना। सोनीपत के गोहाना में मुगलपुरा रोड स्थित एक चोर शोरूम की छत पर छुप कर चोरी की कोशिश करता रहा, लेकिन शटर बंद होने के चलते वह बाहर नहीं निकल सका और अलसुबह कई घंटे शोरूम में ही फंसा रहा।
वहीं, सुबह शोरूम का शटर खोला गया, तो दुकानदार और स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जंजीरों से बांध दिया। शोरूम संचालक ने पुलिस को भी सूचना दी। आरोपी को जंजीरों में जकड़ने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पहली मंजिल पर है ब्यूटी पार्लर का शोरूम
आदर्श नगर में रहने वाले सतीश कुमार ने मुगलपुरा रोड पर तीन मंजिला शोरूम बना रखा है। भूतल पर वे श्रीकृष्ण कलेक्शन के नाम से कपड़े का शोरूम चलाते हैं। पहली मंजिल पर ब्यूटी पार्लर का शोरूम है। दूसरी मंजिल पर जिम चलाया जा रहा है। शोरूम की पहली व दूसरी मंजिल को किराए पर दिया गया है।
कपड़े के शोरूम में चोरी करने के लिए घुसा था चोर
पहली व दूसरी मंजिल तक जाने के लिए भूतल पर बने शोरूम के साथ से सीढ़ियां बनाई गई हैं। वहां से एक रास्ता कपड़े के शोरूम में भी जाता है। जिम खोलने के लिए सीढ़ियों के बाहर लगाया शटर खोला गया। इसी का फायदा उठाकर आरोपित कपड़े के शोरूम में चोरी करने के लिए घुस गया।
इसके बाद उसने शोरूम के अंदर जाने के लिए इंटरलॉक टाइल मारकर शीशा तोड़ा। कुछ समय बाद जिम में लोगों की आवाजाही बढ़ गई और युवक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
टूटा शीशा देखकर मालिक को दी जानकारी
शीशा टूटा देखकर एक व्यक्ति ने शोरूम मालिक के पास फोन किया। सतीश कुमार अपने साथी के साथ शोरूम पर पहुंचे तो एक युवक अंदर मिला। चोर ने शोरूम का शीशा तोड़ने के अलावा वहां रखा गोशाला का दानपात्र भी तोड़ रखा था, जिसमें लगभग सात हजार रुपये थे।
यह भी पढ़ें- गुलिस्ता ने रजनी बनकर प्रीतम से की थी शादी, भाइयों को हुई खुन्नस… मार डाला, दो माह की बेटी को पाल रही सौतेली मां
दानपात्र से रुपये चोरी किए गए थे, जबकि शोरूम में सामान व नकदी ठीक मिले। युवक ने अपना नाम महम रोड का मोनू पुत्र नरेश बताया। उससे दानपात्र से चोरी किए गए रुपये बरामद किए गए। रुपये गोशाला कमेटी के सदस्य बनाकर दिए गए। चोर को जंजीरों के साथ शटर के सामने बांध दिया गया और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- MP News: शिवपुरी में सनसनीखेज वारदात... चरित्र शक में पति ने चाकू से फोड़ी पत्नी की आंखें, गुप्तांग पर किए बार
शोरूम में चोर मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर चोरी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है, गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। - मोहन सिंह, एसएचओ, सिटी थाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।