सोनीपत में टीकाराम काॅलेज के पास बगैर नंबर प्लेट की थार से स्कूटी सवार महिलाओं का एक्सीडेंट, युवक फरार
सोनीपत में टीकाराम कॉलेज के पास तेज रफ्तार थार ने दो स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद थार सवार युवक भागने लगा लेकिन उसने अपना नाम सागर सांगवान बताया। उसकी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी। घायल महिलाओं की पहचान ज्योति और सरस्वती के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिले में तेज रफ्तार थार गाड़ी से एक युवक ने दो स्कूटी सवार महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा टीकाराम काॅलेज के पास हुआ। टक्कर लगने के बाद थार सवार युवक ने फरार होने लगा। हालांकि, भागने से पहले उसने अपना नाम सागर सांगवान बताया था। बड़ी बात यह है कि उसने अपनी थार कार को वहीं छोड़ दिया। आश्चर्य की बात यह है कि उसकी गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगा था। ऐसे में संभव है कि उसने यह गाड़ी नई ली हो या कुछ और भी हो सकता है।
इस संबंध में प्राप्त शुरुआती जानकारी के अनुसार, स्वजन ने थार गाड़ी के कागजात पुलिस को सुपूर्द कर दिये हैं। स्कूटी सवार दोनों महिलाएं कालूपुर की तरफ से आ रही थीं। इस सड़क हादसे में घायल होने वाली दोनों महिलाओं का नाम ज्योति और सरस्वती है। इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद थाना शहर पुलिस जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।