Sonipat Firing: गोलियों से दहला सोनीपत, एक की मौत...दूसरा घायल; जांच में जुटी पुलिस
Sonipat News सोनीपत में एक बार फिर गोलियों की आवाज गूंजी है। जीटी रोड स्थित वीर ढाबे पर अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों पर हमला कर दिया जिसमें से एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान गुहणा निवासी दीपक के रूप में हुई है जबकि घायल युवक मुरथल का मंदीप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। दिल्ली से सटा हरियाणा का सोनीपत जिला एक बार फिर गोलियों से गूंज उठा है। ढाबे पर युवक की हत्या कर दी गई, जबकि साथी घायल हो गया है। वारदात जीटी रोड स्थित वीर ढाबे पर हुई है। दिल्ली से कोर्ट में पेश होकर दोनों युवक लौट रहे थे।
बता दें गुहणा के रहने वाले दीपक की गोलियां लगने से मौत हो गई, जबकि मुरथल का मंदीप घायल हो गया। घायल मंदीप की हालत गंभीर होने के चलते खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया है। सीआईए, थाना मुरथल और सेक्टर-27 शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दीपक पर भी है हत्या का आरोप
दीपक गुहणा पर है हत्या का आरोप है। आरोप है कि उसने शाहपुर तुर्क के पूर्व सरपंच के भाई विनोद की गोली मारकर वर्ष 2014 में हत्या कर दी थी। इस हत्या मामले में कई आरोपी पकड़े गए थे, परंतु दीपक हाथ नहीं आया था। दीपक को कुछ समय पहले ही पकड़ा गया है।

वारदात के बाद मौके पर जांच करती पुलिस की टीम। फोटो जागरण
सीआईए सोनीपत (Sonipat CIA) ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ भी की थी। बताया जा रहा है कि दीपक गुहणा ने विनोद की हत्या मामूली कहासुनी पर की थी।
सिवाह गांव की पंपू गैंग से थी दीपक की अदावत
दीपक गुहणा पर जिस विनोद की हत्या का आरोप था वह पानीपत के सिवाह की पंपू गैंग के सरगना राकेश उर्फ पंपू का जीजा था। दीपक गुहणा को पहले भी मारने का प्रयास हो चुका था। जब पंपू गैंग के सरगना राकेप पंशू का भाई सात साल पहले साथियों सहित सोनीपत कोर्ट में पेशी के दौरान उसे मारने पहुंचा था।
हालांकि समय रहते सीआईए ने कोर्ट परिसर में आरोपित को दबोच लिया था। जिससे हत्या की साजिश विफल हो गई थी। राकेश पंपू और दीपक गुहणा कभी दोस्त हुआ करते थे। हालांकि फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि दीपक की हत्या पंपू गैंग ने की है या किसी अन्य रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।