Sonipat News: डूब गई 500 एकड़ फसल, कई गांवों पर भारी संकट; टेंशन में आए किसान
सोनीपत में भारी बारिश के चलते गोहाना रोड क्षेत्र के कई गांवों में जलभराव हो गया है जिससे लगभग 500 एकड़ फसल डूब गई है। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की तो वे लघु सचिवालय में प्रदर्शन करेंगे।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में वर्षा के चलते पर गोहाना रोड क्षेत्र के कई गांव के खेतों में पानी भर गया। गावं बड़वासनी, बाघडू, रतनगढ़, जटमाजरा में करीब 500 एकड़ फसल जलमग्न है। जलभराव के कारण फसल खराब हो रही है। इसके विरोध में किसानों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि फसल डूबने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग है कि बर्बाद हो रही फसल की जल्द गिरदावरी करवाई जाए। वहीं, 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रत्येक किसान को मुआवजा दिया जाए। इसी मुद्दे को लेकर वीरवार को किसान लघु सचिवालय में बग्गी झोटा लेकर सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे और प्रशासन से पानी निकासी की मांग करेंगे।
किसान राजबीर, रणबीर, सतपाल, नवाब, जगबीर का आराेप है कि ड्रेन की सफाई समय पर न होने के कारण प्रशासन उनके खेतों से पानी निकासी नहीं करा पाया है। अगर ड्रेन की समय पर सफाई कराई जाती तो किसानों को नुकसान नहीं झेलना पड़ता। सिंचाई विभाग की ओर से कराई जाने वाली ड्रेनों की सफाई कागजों तक सीमित बनकर रह गई है।
यह भी पढ़ें- पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज, विकास कार्य नहीं होने पर दोबारा तालाबंदी की दी चेतावनी
इस दौरान बागडू के पूर्व सरपंच, सुरेंद्र, ताहर सिंह, राजेंद्र, सुरेंद्र, विश्वदेव, जयपाल, कर्मबीर, सुनील, संदीप, जोगिंद्र व अन्य मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।