पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज, विकास कार्य नहीं होने पर दोबारा तालाबंदी की दी चेतावनी
सोनीपत में नगरपालिका कार्यालय पर ताला जड़कर प्रदर्शन करने के चलते पार्षद नवीन दहिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस पर अन्य पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर विकास कार्य नहीं हुए तो वे दोबारा तालाबंदी करेंगे। पार्षदों का कहना है कि जनता के हक की आवाज उठाने पर केवल एक पार्षद पर केस दर्ज करना गलत है और वे विकास कार्यों की मांग पर अडिग हैं।

संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत)। सोनीपत में नगरपालिका कार्यालय पर ताला जड़कर धरना देने पर पार्षद नवीन दहिया के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर पर बुधवार को पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर विकास कार्य नहीं हुए और जरूरत पड़ी तो दोबारा तालाबंदी की जाएगी।
पार्षद नवीन दहिया के साथ धरने पर बैठने वाले अन्य पार्षदों प्रमोद, जसबीर व पार्षद प्रतिनिधि अनिल ने कहा कि अकेले पार्षद नवीन पर केस दर्ज करना गलत है, वह नवीन के साथ अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर थे, ऐसे में एक पार्षद पर ही केस दर्ज क्यों किया गया, जनता के हक की आवाज उठाने पर अकेले पर नहीं बल्कि उन सभी पर केस दर्ज करवाया जाना चाहिए था।
पार्षदों ने कहा कि उन्हें शहर के विकास का काम चाहिए, इस पर ढील होने पर वह भविष्य में भी आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। पार्षदों ने कहा कि धरना व ताला जड़ने पर जो केस एक पार्षद पर दर्ज करवाया गया है, वह इससे बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं। बल्कि वह सभी 16 पार्षदों ने आह्वान करते हैं कि शहर के विकास कार्यों के लिए आगे आएं और अगर इसमें नपा की तरफ से ढील बरती जा रही है तो उसे खिलाफ हमारे साथ आकर आवाज उठाने का भी काम करें।
यह भी पढ़ें- दहशत में वर्दी वाले... पुलिस लाइन में कदम-कदम पर खतरा, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट
पार्षदों ने कहा कि इस केस दर्ज होने से उनका जनता की आवाज उठाने से हौंसला और बढ़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।