Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana Crime: नेशनल पावरलिफ्टर की गोलियों से भूनकर हत्या, बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 08:33 PM (IST)

    सोनीपत के प्रगति नगर में एक राष्ट्रीय स्तर के पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वंश ककरोई रोड स्थित विकास नगर का रहने वाला था और अपनी सहपाठी लड़की के घर आया था। इस दौरान गली में कार लेकर पहुंचे सहपाठी के पड़ोसी ने बाइक खड़ी करने को लेकर गाली-गलौज किया। विरोध पर आरोपित ने कार से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

    Hero Image
    सोनीपत में पावरलिफ्टर की हत्या, सहपाठी के पड़ोसी ने गोलियां बरसाईं।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। शहर के प्रगति नगर में नेशनल पावरलिफ्टर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक वंश ककरोई रोड स्थित विकास नगर का रहने वाला था। घटना के वक्त वह अपनी सहपाठी लड़की के घर आया था। इस दौरान गली में कार लेकर पहुंचे सहपाठी के पड़ोसी ने बाइक खड़ी करने को लेकर गाली-गलौज किया। विरोध पर आरोपित ने कार से पिस्टल निकालकर ताबडतोड़ गोलियां बरसा दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उसे बचाने आई सहपाठी के साथ भी आरोपित ने मारपीट की। उसकी सहपाठी ने अपनी बहन के साथ मिलकर घायल वंश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पावर लिफ्टिंग में जिला स्तर पर गोल्ड और नेशनल स्तर पर सिल्वर मेडल जीत चुका था। फिलहाल मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    बाइक को गली मं खड़ी कर दिया

    ककरोई रोड स्थित विकास नगर का रहने वाला वंश (20) पावरलिफ्टर था। वह स्नातक की पढ़ाई करने के साथ ही परिवार के दूध के कारोबार में हाथ बंटाता था। रविवार की दोपहर को वह प्रगति नगर में रहने वाली अपनी सहपाठी अक्षिता के घर आया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक को गली में खड़ी कर दिया। कुछ देर बाद ही सहपाठी का पड़ोसी कुलदीप कार लेकर आया। गली में बाइक खड़ी से उसकी कार आगे नहीं जा सकी। कई बार हार्न देने के बाद बाहर आए वंश से आरोपित गाली-गलौच करने लगा।

    बात बढ़ने पर आरोपित ने वंश के साथ मारपीट की। उसे बचाने आई उसकी सहपाठी व उसकी बहन के साथ भी आरोपित ने मारपीट की। विवाद बढने के दौरान आरोपित कुलदीप कार से पिस्टल निकाल लाया। कुलदीप ने वंश पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद पिस्टल को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।

    फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया

    सूचना के बाद डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान, एसीपी राहुल देव, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ और सिटी थाना प्रभारी महेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया है। मौके से गोलियाें के पांच खोल बरामद हुए है। शव को नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पावरलिफ्टिंग में कई मेडल जीत चुका था वंश

    वंश शहर के छोटूराम चौक स्थित एक जिम में पावरलिफ्टिंग का अभ्यास करता था। वंश तीन साल के अंदर नेशनल लेवल पर पहचान बना चुका था। वंश ने 2023 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के 74 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, 2024 में दिल्ली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता। उसकी सहपाठी भी उसके साथ जिम में अभ्यास करती थी।

    आरोपित परिवार सहित फरार, घर पर ताला

    आरोपित कुलदीप वंश की सहपाठी के पड़ोस में ही रहता है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी अक्सर धमकी देता था। वह कुंडली में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करता है। वारदात के बाद आरोपित परिवार सहित फरार है। घर पर ताला लगा है।

    किडनी की बीमारी के चलते पिता अस्पताल में

    जवान बेटे की मौत से परिवार में मातम छाया है। परिवार पहले ही दुखों के साये में था। वंश के पिता किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं जिसके चलते दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है। चिकित्सक ने रविवार को ही किडनी के आपरेशन किया है, इसलिए उसके पिता को वंश की हत्या की बात नहीं बताई गई है। वंश का एक भाई और है।

    टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। मृतक के चचेरे भाई के बयान पर आरोपित कुलदीप के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिस्टल की भी तलाश की जा रही है। - राहुल देव, एसीपी क्राइम, सोनीपत

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव : 27 सालों के बाद खिला कमल, बीजेपी नेता बडौली ने जलेबी बांटकर मनाया जश्न