दिल्ली चुनाव : 27 सालों के बाद खिला कमल, बीजेपी नेता बडौली ने जलेबी बांटकर मनाया जश्न
दिल्ली के चुनावों में 27 साल के बाद हुई बीजेपी की प्रचंड जीत पर हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने जलेबी बांटकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर बीजेपी नेता बडोली ने कहा कि मोदी की नीतियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर यह साफ कर दिया है कि जनता अब झूठ और भ्रष्टाचार को नहीं बल्कि विकास की राजनीति को तवज्जो देती है।
जागरण संवाददाता सोनीपत। दिल्ली में 27 साल बाद हुई भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने अपने कार्यकर्ताओं संग जलेबी खाकर इस जीत का जश्न मनाया है।
इस भव्य जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहनलाल बडौली ने कहा कि दिल्ली में आपदा का अंत हुआ है और 27 साल भाजपा की दिल्ली में सरकार बनी है इसके लिए उन्होंने दिल्ली और हरियाणा की जनता का आभार जताया है।
जनता ने केजरीवाल को दिया करारा जवाब: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की भ्रष्ट और झूठ की राजनीति को करारा जवाब दिया है और भाजपा पर विश्वास जताया है। बडौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया और केजरीवाल की झूठ और भ्रष्ठाचार की राजनीति की दुकान पर ताला लगाने का काम किया है।
मोदी की नीतियों ने दिया स्पष्ट जनादेश , दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा की भी जीत
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर साफ कर दिया है कि जनता अब झूठ और भ्रष्टाचार को नहीं बल्कि विकास की राजनीति को तवज्जो देती है। कार्यकर्ताओं संग खुशी मनाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने इसे दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा की भी जीत बताया और कहा कि केजरीवाल ने यमुना माई का अपमान किया और हरियाणा वालों पर अनर्गल आरोप लगाकर गंदी राजनीति की, जिसका मुंहतोड़ जवाब अब दिल्ली की जनता ने दिया है।
पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, दिल्ली में मिलेगी जीत
साथ ही, मोहनलाल बडौली ने कहा कि जिस दिन दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था उसी दिन उन्हीने भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा में भी मतदान 5 तारीख को हुए और नतीजे 8 तारीख को घोषित हुए थे और दिल्ली चुनाव के लिए भी ये ही तारीखें थी इसलिए उन्हें पहले से विश्वास था कि इस बार दिल्ली में ‘आप’ दा जाएगी और भाजपा आएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है। केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चहरे हार गए हैं।
हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।