Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: IPL में सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 1.23 लाख कैश के साथ दबोचे गए 4 शातिर; रिमांड पर खोलेंगे बड़े राज

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 12:26 PM (IST)

    हरियाणा के सोनीपत में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 1.23 लाख का कैश आठ मोबाइल एक लैपटॉप एक एलईडी TV एक वाईफाई बॉक्स और अन्य सामान बरामद किया है। अब आरोपियों को रिमांड पर भी लिया जाएगा। विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    सोनीपत में पुलिस ने IPL में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया। जागरण फोटो

    दीपक गिजवाल, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में क्राइम यूनिट ने आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Cricket Match) पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी कर टीम ने चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा

    क्राइम यूनिट सेक्टर-27 के प्रभारी एसएसआई अनिल पवार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे मुकाबले पर सट्टा लगाते हुए दिल्ली कैंप के श्रवण, गोहाना बाईपास निकट रहने वाले सुंदर, सिक्का कॉलोनी के रहने वाले विक्की और रोलद गांव के अनिल को गिरफ्तार किया है। 

    यह भी पढे़ं- LSG स्टार Digvesh Rathi को 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से मिली बड़ी सजा, BCCI ने ठोका मोटा जुर्माना

    आरोपियों के पास से बरामद हुआ कैश

    पुलिस ने मौके से 1,23,190 रुपये, 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, एक वाईफाई बॉक्स और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: PBKS के कप्तान Shreyas Iyer ने लूटी महफिल, तोड़ डाला MS Dhoni का बड़ा IPL रिकॉर्ड