Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: वकील और ऑटो चालक चला रहे थे गैंग, नौकरी के झांसे में 37 बेरोजगारों को बनाया निशाना; 3 गिरफ्तार

    By Dharampal AryaEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 05:39 PM (IST)

    रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले गैंग के तीन सदस्यों को जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने गिरफ्तार किया है। आरोपित रुपया वसूलकर फर्जी नियुक्ति और पहचान पत्र थमा देते थे। आरोपितों में दो दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अधिवक्ता हैं।

    Hero Image
    वकील और ऑटो चालक चला रहे थे गैंग, नौकरी के झांसे में 37 बेरोजगारों को बनाया निशाना; 3 गिरफ्तार

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले गैंग के तीन सदस्यों को जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने गिरफ्तार किया है। आरोपित रुपया वसूलकर फर्जी नियुक्ति और पहचान पत्र थमा देते थे। आरोपितों में दो दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनके गैंग में आटो चालक भी शामिल हैं। वह बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर गैंग के पास ग्राहक लाते थे। आटो चालकों को एक ग्राहक लाने का पांच हजार रुपया दिया जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारों को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाला क्षेत्र में सक्रिय है। जीआरपी को ठगी करने की शिकायत लगातार मिल रही थीं। उनसे 50 हजार से दो लाख रुपये तक की वसूली की जाती थी और फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र थमा दिया जाता था।

    पानीपत के युवक ने दर्ज कराया मुकदमा

    सात दिसंबर को पानीपत के न्यू आरके पूरम जाटल रोड के रहने वाले मनजीत सिंह ने अज्ञात युवकों के खिलाफ ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपितों ने मनजीत को भी फर्जी पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र थमा दिया था। मनजीत को फर्जी कागजात उपलब्ध कराने के दौरान दो आरोपित सीसीटीवी की फुटेज में आ गए थे।

    ऑटो चालक बेरोजगार युवको को झांसे में लेता

    सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी ने आरोपितों की तलाश शुरू की। पुलिस ने भदाना के रहने वाले लव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के आधार पर जीआरपी ने अशोक विहार के रहने वाले कृष्ण कुमार शर्मा और चोर त्याणा के रहने वाले शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनमें शैलेंद्र आटो चालक हैं। वह अपने साथी आटो चालकों की मदद से बेरोजगारों को अपने झांसे में लेकर गैंग के सदस्यों तक पहुंचाता था। वहीं लव कुमार और कृष्ण कुमार दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अधिवक्ता हैं।पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

    ऐसे करते थे ठगी

    अधिवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके गैंग में आटो चालक शामिल हैं। आटो चालक बेरोजगार युवकों को जाल में फंसा अधिवक्ता लव कुमार का नंबर उपलब्ध करा देते थे। इसके लिए आटो चालक को पांच हजार रुपया दिया जाता था। लव कुमार उनसे जरूरी कागजात लेकर कृष्ण कुमार से किसी होटल में मुलाकात कराता था।कृष्ण कुमार उनको बातों के जाल में उलझाकर रुपयों की वसूली करता था। उसके बाद पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति व आइकार्ड उपलब्ध करा देते थे।

    ये भी पढ़ें- Sonipat News: किसान पंचायत में पंजाब से भारी संख्या में पहुंचे किसान, बनी जाम की स्थिति

    2016 से चला रहे हैं गैंग

    अधिवक्ता लव कुमार ने बताया कि वह 2016 से गैंग चला रहे हैं। अभी तक 37 से ज्यादा युवकों से ठगी कर चुके हैं। वह ज्यादा रुपया नहीं वसूलते थे, जिससे पीड़ित पुलिस में शिकायत नहीं करते थे। वह 50 हजार से दो लाख रुपये तक लेते थे। उसके बदले में फर्जी कागजात उपलब्ध कराकर छह महीने बाद नौकरी पर जाने का झांसा दे देते थे।ज्यादातर पीड़ित युवा पुलिस तक नहीं पहुंचते हैं।

    थाना जीआरपी के एसएचओ धर्मपाल सिंह ने बताया क कि बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति व पहचान पत्र देकर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनको न्यायालय में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपित लव कुमार व कृष्ण दिल्ली रोहिणी कोर्ट में अधिवक्ता हैं। इनको मुहर बनाने और नियुक्ति व पहचान पत्र प्रिंट करके देने वालों की तलाश की जा रहही है। हमारे पास ठगी के शिकार छह बेरोजगार आ चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: बहालगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में 38 लाख की लूट, बंदी बनाकर दिया अंजाम