Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: किसान पंचायत में पंजाब से भारी संख्या में पहुंचे किसान, बनी जाम की स्थिति

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 02:17 PM (IST)

    Sonipat News मंच से संयुक्त किसान मोर्चा के नेता संबोधित कर रहे हैं और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि एक साल पहले सरकार ने उनकी जो मांगें मानी थी उसको लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

    Hero Image
    Sonipat News: किसान पंचायत में पंजाब से भारी संख्या में पहुंचे किसान, बनी जाम की स्थिति

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। किसानों के लिए लंगर लगाया गया है। दर्जनों बसों, ट्रैक्टर, और कारों के काफिले साथ किसान पहुंचे हैं। इसके कारण रोड पर जाम की स्थिति जरूर है, लेकिन वाहनों का आवागमन हो रहा है।

    एजुकेशन सिटी में पंडाल और मंच लगाया गया है। मंच से संयुक्त किसान मोर्चा के नेता संबोधित कर रहे हैं और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि एक साल पहले सरकार ने उनकी जो मांगें मानी थी, उसको लेकर अब तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी सबसे बड़ी मांग एमएसपी गारंटी कानून की है, जिस पर सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे फिर से कोई बड़ा आंदोलन का निर्णय ले सकते हैं।