चोरी और सीनाजोरी: लिंक डाउनलोड नहीं किया तो वायरल कर देंगे अश्लील वीडियो, पहले ठगे 98 हजार अब दे रहे धमकी
सेक्टर-12 के पंकज ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर आठ मई को एक नंबर से काल आई थी। काल करने वाले ने कहा कि एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से संबंधित केवाईसी अपडेट कर लें।

सोनीपत, जागरण संवाददाता। क्रेडिट कार्ड में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर सेक्टर-12 के रहने वाले व्यक्ति को झांसे में लेकर उनके खाते से 98 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है।
पीड़ित के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वेबपेज का लिंक भेजकर उसे डाउनलोड करा नकदी निकाल ली गई। अब फिर से लिंक भेजकर उसे डाउनलोड कराने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित के बयान पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-12 के पंकज ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर आठ मई को एक नंबर से काल आई थी। काल करने वाले ने कहा कि एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से संबंधित केवाईसी अपडेट कर लें। इसके लिए उनके मोबाइल पर एसबीआई की तरफ से वेबपेज का लिंक भी भेजा गया।
उन्होंने उस पर क्लिक किया तो उनके खाते से दो बार में 48960-48960 रुपये कुल 97 हजार 920 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि अब दूसरे नंबर से फिर से लिंक भेजकर उसे अपलोड करने का दबाव बनाया जा रहा है।
साथ ही व्हाट्सअप पर काल करके लिंक को डाउनलोड करने की धमकी दी जा रही है। डाउनलोड नहीं करने पर उन्हें उनके परिवार के निर्वस्त्र फोटो वायरल की धमकी दी जा रही है। जिस पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।