Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sonipat News: पाइपलाइन लीक होने से सोनीपत के इन सेक्टरों में तीन दिन एक ही वक्त आएगा पानी

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Sat, 07 Jun 2025 12:25 PM (IST)

    सोनीपत के सेक्टर-7 स्थित देवीलाल पार्क के पास रेनीवेल पाइपलाइन में रिसाव होने से सेक्टरों में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। एचएसवीपी ने सेक्टर-14 और 15 में अगले तीन दिनों के लिए पानी की आपूर्ति का समय बदल दिया है। सेक्टर-14 में शाम को और सेक्टर-15 में सुबह पानी आएगा।

    Hero Image
    रेनीवेल पाइपलाइन लीक हो गई, जिसकी मरम्मत की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत : यमुना के पानी से शहर की प्यास बुझाने वाली रेनीवेल पाइपलाइन शुक्रवार को सेक्टर-7 स्थित देवीलाल पार्क के पास लीक हो गई, जिससे सेक्टरों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है।

    लीकेज ठीक करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों ने सेक्टर-14 व 15 में होने वाले पेयजल आपूर्ति के शेड्यूल में बदलाव किया है। इसके तहत दोनों सेक्टरों में शनिवार से आगामी तीन दिन के लिए एक ही समय पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजल गांव से शहर के सेक्टरों में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पेयजल लाइन शुक्रवार को सेक्टर-7 स्थित देवीलाल पार्क के पास लीकेज हो गई।

    सेक्टरवासियों को झेलनी होगी दिक्कत, स्टोर कर लें पानी

    पाइपलाइन लीक होने की सूचना मिलने पर एचएसवीपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लीकेज ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू की। बुलडोजर की सहायता से जब खुदाई गई तो लीकेज बड़ा मिला।

    अधिकारियों का कहना है कि पेयजल लाइन की लीकेज को ठीक करने में समय लगेगा, ऐसे में तीन दिन सेक्टर-14 में शाम को दो घंटे और सेक्टर-15 में सुबह ढाई घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

    ऐसे में गर्मी के बीच सेक्टरवासियों को पेयजल के लिए परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसे में अधिकारियों ने सेक्टरवासियों से आगामी तीन दिन तक पेयजल स्टोर करने का आह्वान किया है, जिससे उन्हें ज्यादा परेशानी ना झेलनी पड़े।

    यह रहेगा पानी आपूर्ति का समय

    • सेक्टर-14 : शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक
    • सेक्टर 15 : सुबह 5 बजे से 7.30 बजे तक

    रेनीवल पाइपलाइन में लीकेज होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। लीकेज ठीक करने में समय लगेगा, इसलिए शनिवार से तीन दिन तक सेक्टर-14 व 15 में एक समय ही पेयजल आपूर्ति की जाएगी। ऐसे में सेक्टरवासियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

    - रोहित, जेई, एचएसवीपी

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की इस सिटी में मरीजों की बनेंगी डिजिटल स्वास्थ्य ID, एक क्लिक में पूरी हिस्ट्री का चलेगा पता