Haryana News: किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, अब खत्म होगी यूरिया खाद की किल्लत
सोनीपत जिले में किसानों को खाद की कमी से बचाने के लिए कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। हाल ही में 1400 मीट्रिक टन यूरिया खाद का रैक सोनीपत रेलवे स्टेशन पहुंचा है। यह खाद जल्द ही जिले के डीलरों तक पहुंचेगी जिससे किसानों को आसानी से खाद मिल सकेगी। अधिकारियों ने किसानों को खाद की कमी न होने देने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत जिले में किसानों के सामने खाद की किल्लत न रहे, इसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं। रविवार को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यूरिया खाद का रैक लगा है, जिसमें 1400 मीट्रिक टन यूरिया खाद पहुंचा है।
बताया गया कि आगामी दो दिन में खाद जिले के खाद विक्रेताओं तक पहुंचाया जाएगा, जिसके बाद किसान आसानी से खाद प्राप्त कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि किसानों के सामने खाद की किल्लत नहीं रहने दी जाएगी।
खरीफ सीजन में किसानों को धान और अन्य फसलों की बिजाई व रोपाई किए करीब एक माह का समय बीत चुका है। किसान अब फसलों में यूरिया खाद का छिड़काव करने में जुटे हुए हैं। हालांकि, जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है, जिससे किसानों को खाद प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि कई स्थानों पर पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण करना पड़ रहा है।
वहीं, ऐसी स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को राहत देते हुए खाद का रैक मंगवाया है। दो दिन में जिले में करीब 2800 मीट्रिक टन यूरिया पहुंचा है। ऐसे में किसानों के सामने खाद की किल्लत नहीं रहेगी।
विक्रेताओं तक जल्द पहुंचेगा खाद
खरीफ सीजन में जिले के किसानों की करीब 49 हजार मीट्रिक टन की डिमांड रहती है। जिले में अब तक करीब 48 हजार मीट्रिक टन खाद पहुंच चुका है। एक दिन पहले भी रेलवे स्टेशन पर 1400 मीट्रिक टन यूरिया व 500 टन डीएपी खाद का रैक लगा था, जिससे किसानों को राहत मिली है। अब किसानों को खाद की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी।
खाद के साथ दूसरी वस्तु बेचने वालों पर होगी सख्ती
खाद विक्रेताओं की मनमानी पर रोक लगाने के लिए भी कृषि विभाग सख्ती बरत रहा है। कृषि विभाग ने खाद विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किए है कि वे किसी भी किसान को खाद के साथ कोई अन्य वस्तु जबरदस्ती बेचने की कोशिश न करें।
किसानों का आह्वान है कि वे ऐसा करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं। अधिकारियों का कहना है कि अगर ऐसे आरोप सही पाए जाते हैं तो लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। किसान पक्के बिल पर ही खाद खरीदें।
जिले में किसानों के सामने खाद की किल्लत नहीं रहने दी जाएगी। दो दिन में जिले में 2800 मीट्रिक टन यूरिया खाद पहुंचा है। खाद का एक और रैक जल्द मंगवाया जाएगा। किसानों के सामने खाद संबंधी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। - डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।