Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rail News: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, इस रूट अगले दो दिन नहीं चलेगी ट्रेनें

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 10:15 AM (IST)

    सोनीपत में दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर कार्य के चलते रेलवे ने 5 और 6 जून को पावर ब्लॉक लिया है। इस कारण लंबी दूरी की पांच ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और कुछ के समय में बदलाव किया गया है। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की जाँच करनी चाहिए।

    Hero Image
    सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में चढ़ते यात्री।। फोटो जागरण

    जागरण संवादददाता, सोनीपत। दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर चल रहे कार्य के चलते रेलवे ने 5 व 6 जून को रेल यातायात व पावर ब्लॉक लिया है, जिससे इस रूट पर दौड़ने वाली लंबी दूरी की पांच ट्रेनें दो दिन बाधित रहेंगी। ब्लाक के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला है तो कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे परिचालन को बेहतर करने के लिए किए जा रहे कार्यों के बीच दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर अमीन-नीलोखेड़ी स्टेशन के बीच 220 केवी डी/सी ट्रांसमिशन लाइन को पार करने के लिए यातायात और पावर ब्लॉक लिया गया है।

    जिसके चलते कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से डायवर्ट तो कुछ को रिशेड्यूल किया गया है। लंबी दूरी की ट्रेनों के देरी से चलने के कारण सवारी गाड़ियां भी प्रभावित हो सकती हैं।

    यह ट्रेन रहेंगी बाधित

    5 जून को गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा जंक्शन नेताजी एक्सप्रेस को अंबाला कैंट जंक्शन-सहारनपुर जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रेन सोनीपत रूट पर रद्द रहेगी।

    गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी- संबलपुर जंक्शन जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय दोपहर 2:20 के बजाए दो घंटे की देरी यानी शाम 4:20 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी।

    इसके अलावा गाड़ी संख्या 12426 राजधानी एक्सप्रेस जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय रात 9:25 बजे से एक घंटे और गाड़ी संख्या 11906 होशियारपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 10:25 से एक घंटे की देरी से यात्रा शुरू करेगी।

    जबकि गाड़ी संख्या 12446 उत्तर संपर्क क्रांति को अंबाला-कुरुक्षेत्र के बीच 35 मिनट रोककर चलाया जाएगा। वहीं 6 जून को गाड़ी संख्या 05302 अंबाला कैंट-मऊ जंक्शन समर स्पेशल को अंबाला कैंट -सहारनपुर जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रेन सोनीपत रूट पर रद्दद रहेगी।

    अमीन-नीलोखेड़ी स्टेशनों के बीच लाइन पर काम किया जाना है। जिसके चलते 5 व 6 जून को रेल यातायात व पावर ब्लाक लिया गया है। जिस कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला है तो कुछ को उनके निर्धारित समय से देरी से चलाया जाएगा। इससे यात्रियाें को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

    हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दिल्ली