Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिस्ट्रीशीटर शक्ति की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चार दिन की रिमांड पर उगल सकते हैं बड़े राज

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:34 AM (IST)

    सोनीपत के राजपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर शक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संपत्ति विवाद के चलते बिजेंद्र और उसके साथियों ने शक्ति पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हिस्ट्रीशीटर शक्ति की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार। जागरण

    संवाद सहयोगी, गन्नौर (सोनीपत)। सोनीपत के राजपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर शक्ति की हत्या के मामले में थाना बड़ी पुलिस ने हत्या में संलिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिजेंद्र व कृष्ण निवासी राजपुर व संदीप निवासी पटेल नगर, गन्नौर के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान हत्या के कारणों व हत्या में प्रयुक्त हथियारों को बरामद किया जाएगा।

    बता दें कि सोमवार तड़के राजपुर निवासी शक्ति बिजेंद्र के आरओ प्लांट पर गया था, जहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान बिजेंद्र उसके भाई कृष्ण, सुंदर, जोगेंद्र व भतीजे राहुल व आकाश सहित अन्य ने लाठी-डंडों से शक्ति पर हमला कर दिया और उसकी गाड़ी भी तोड़ दी थी। हमले में गंभीर चोट लगने से शक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- हाथ में आएंगे चोरी हुए महंगे फोन, दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 6000 मोबाइल; 400 मालिकों की हुई पहचान

    पुलिस ने मृतक की मां शीला देवी की शिकायत पर बिजेंद्र उसके भाई कृष्ण, सुंदर, जोगेंद्र व भतीजे राहुल, आकाश व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित बिजेंद्र, कृष्ण व संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।

    प्रापर्टी विवाद के कारण हुई हत्या

    एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शक्ति व बिजेंद्र के बीच प्रापर्टी विवाद था। जिस कारण शक्ति उसके आरओ प्लांट पर गया था। इस दौरान उनमें झगड़ा हुआ और बिजेंद्र ने अपने भाइयों, भतीजों व अन्य के साथ मिल कर शक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से गहन पूछताछ करेगी। जल्द ही बाकी आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।