हाथ में आएंगे चोरी हुए महंगे फोन, दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 6000 मोबाइल; 400 मालिकों की हुई पहचान
दिल्ली-एनसीआर में पुलिस ने झपटे और चोरी हुए 6000 मोबाइल बरामद किए हैं जिनमें से 1500 मोबाइल मालिकों की पहचान हो चुकी है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना पुलिस मुख्यालय में लगभग 400 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपेंगे। बाकी 1100 मोबाइल संबंधित जिले के डीसीपी वितरित करेंगे। शेष मोबाइलों के मालिकों का पता लगाने के लिए ऑनलाइन एफआईआर की जांच जारी है ताकि पहचान होने पर उन्हें लौटाया जा सके।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर से झपटे और चोरी के 6000 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। ये मोबाइल इस साल 9 महीने के दौरान बरामद किए गए हैं।
बताया गया कि इनमें 1500 मोबाइल के मालिकों की पहचान कर ली गई है। करीब 400 मोबाइल आज संबंधित मालिकों को उप राज्यपाल वीके सक्सेना पुलिस मुख्यालय में वितरित करेंगे।
इसके लिए पुलिस मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बाकी 1100 मोबाइल संबंधित जिले के डीसीपी अपने अपने जिले में लोगों को वितरित करेंगे। शेष मोबाइल के मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में ई-रिक्शा चोर गिरोह का पर्दाफाश, पकड़े गए बदमाशों की सच्चाई जान उड़े पुलिस के होश
इसके लिए ऑन लाइन एफ आई आर की जांच की जा रही है। पहचान हो जाने के बाद संबंधित मालिकों उनके मोबाइल लौटा दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।