Haryana: अतिक्रमण किया तो खैर नहीं, निपटने के लिए प्रशासन कर रहा है बड़ी तैयारी
सोनीपत में विधायक निखिल मदान और उपायुक्त सुशील सारवान ने ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई और कच्चे क्वार्टर मार्केट में पीली लाइन लगाने का निर्णय लिया गया। सेक्टर-14 और 15 में अवैध दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में विधायक निखिल मदान और उपायुक्त सुशील सारवान ने लघु सचिवालय में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ रविवार को बैठक कर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने को लेकर मंथन किया। बैठक में विधायक और अधिकारियों ने शहर को जाम से मुक्त करने के लिए व्यापारिक संगठनों से सहयोग मांगा।
उपायुक्त ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपनी दुकान के सामने अवैध रूप से पक्का कब्जा या सामान रखा है, वे उसे खुद हटा लें, वरना प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि कच्चे क्वार्टर मार्केट में यहां दुकानों के आगे दोनों तरफ साढ़े आठ फीट जगह छोड़कर पीली लाइन लगाई जाएगी। दुकानदार अपने सामान को इस लाइन से आगे नहीं ला पाएंगे। उपायुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को अगले 72 घंटे में यह काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, सेक्टर-14 और 15 में हाउसिंग बोर्ड के मकानों में अवैध रूप से दुकानें चलाने की शिकायत पर, उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जबकि मामा-भांजा चौक पर बस स्टैंड के पास एक साथ कई आटो खड़े होने से लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वहां ऐसी व्यवस्था की जाए कि एक बार में केवल चार से पांच आटो ही खड़े हों।
उपायुक्त ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग को वर्षा से खराब हुई सड़कों को चिह्नित कर ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि लोग खराब सड़कों और जाम की शिकायत नगर निगम के मोबाइल नंबर 9053018140 पर व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Sonipat: सरकारी अस्पताल में टला बड़ा हादसा, फॉल्स सीलिंग गिरने से मची अफरातफरी
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसएमडीए की अतिरिक्त सीईओ वीना हुड्डा, एसीपी जीत सिंह, एसएमडीए से डीटीपी नीलम शर्मा, पीडब्ल्यूडी से एक्सईएन प्रशांत कौशिक, बिजली विभाग से एक्सईएन अश्वनी कौशिक व मार्केट प्रधान मौजूद रहे।
बैठक में यह रहा चर्चा का विषय
कच्चे क्वार्टर, सेक्टर-14, सेक्टर-15 मार्केट, गीता भवन चौक मार्केट और कपड़ा मार्केट सहित अन्य मुख्य बाजारों में लगने वाले जाम पर विस्तार से चर्चा हुई। विधायक निखिल मदान ने कहा कि जिला में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जनसेवा और सामाजिक कल्याण की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इस पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, जल संरक्षण और खेल-कूद जैसे कार्यक्रम होंगे। विधायक ने नागरिकों, सामाजिक संगठनों और युवाओं से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।