Sonipat: सरकारी अस्पताल में टला बड़ा हादसा, फॉल्स सीलिंग गिरने से मची अफरातफरी
सोनीपत के जिला नागरिक अस्पताल में फिजिशियन ओपीडी कक्ष के बाहर फॉल्स सीलिंग गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। सिविल सर्जन और पीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए ओपीडी कक्ष को खाली कराकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में जिला नागरिक अस्पताल में वीरवार को फिजिशियन ओपीडी कक्ष के बाहर फाल्स सिलिंग अचानक गिर गई। घटना के दौरान मरीज उपचार के इंतजार में थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सूचना के बाद मौके पर नागरिक अस्पताल से सिविल सर्जन व पीएमओ पहुंचे और फाल्स सिलिंग की जांच के आदेश दिए। वहीं फिजिशियन ओपीडी व पट्टी कक्ष को खाली करवा दिया गया। मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सकों को अन्य कक्षों में शिफ्ट किया गया।
पीएमओ डा. गिनी लंबा ने बताया कि मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहां खतरे की आशंका है, वहां कक्षों को बंद कर दिया गया है और छत की रिपेयरिंग का काम शुरू करवा दिया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।