Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन दोस्ती: ट्रेनों पर पत्थरबाजी और चेन पुलिंग रोकेगी RPF, वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस पर हुआ था पथराव

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:57 AM (IST)

    सोनीपत में ट्रेनों पर पत्थरबाजी और चेन पुलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ ने ऑपरेशन दोस्ती शुरू किया है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों और रेलवे लाइन के आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ यात्रियों को पत्थरबाजी और चेन पुलिंग से होने वाले नुकसान के बारे में बता रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

    Hero Image
    ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ ने यात्रियों को जागरूक किया।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। ट्रेनों में बढ़ती चेन पुलिंग और पत्थरबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने अभियान शुरू किया है, जिसके तहत पुलिस अब रेलवे स्टेशन पर आने यात्रियों व रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान को ऑपरेशन दोस्ती नाम दिया गया है। एक माह के अंदर वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस पर हो चुकी पथराव की वारदात को देखते हुए अभियान की शुरुआत की गई है।

    दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर रोजाना करीब 200 मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही मालगाडि़यों का आवागमन होता है। इस व्यस्त रेलमार्ग पर सोनीपत से नरेला स्टेशन के बीच ट्रेनों पर पथराव के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे यात्रियों के चोटिल होने की आशंका प्रबल रहती है। वहीं चेन पुलिंग करने के मामलों में भी रेलवे यातायात बाधित होता है।

    ऐसे मामले सामने आते ही आरपीएफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर देता है। बढ़ते मामलों को देखते हुए आरपीएफ ने अब ऑपरेशन दोस्ती अभियान चलाया है। अभियान के तहत रविवार को आरपीएफ थाना प्रभारी संगम यादव ने अपनी टीम के साथ सोनीपत व राठधना रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को जागरूक किया।

    पुलिस ने यात्रियों को रेलवे लाइन व कांटों पर पत्थर रखने, पत्थरबाजी करने और चेन पुलिंग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    एक माह में हो चुकी दो घटनाएं

    • 11 जुलाई : दिल्ली से अंबाला की तरफ जा रही अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस शाम करीब 5:30 बजे जब राठधना-सोनीपत स्टेशन के बीच पहुंची, तब कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की।
    • 13 जून : चंडीगढ़ से अजमेर वाया दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर करीब 3:45 बजे सोनीपत से गुजरी थी, इस दौरान उस पर पत्थरबाजी की गई थी।

    इन क्षेत्रों पर नजर

    पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर आरपीएफ ने सोनीपत सुंदर सांवरी कालोनी, शनि मंदिर के पास के क्षेत्र, ईदगाह कालोनी, ज्ञान नगर, बैंयापुर खुर्द, हरसाना कलां, राठधना व नरेला नरेला स्टेशन के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

    चिन्हित किए गए इन क्षेत्रों में बच्चे कई बार खेल-खेल में ट्रेनों पर पत्थरबाजी कर देते हैं। इससे जहां यात्रियों को चोटें आने की आशंका रहती है, वहीं रेलवे को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।

    ट्रेनों पर पत्थरबाजी व चेन पुलिंग की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया है, जिसे ऑपरेशन दोस्ती नाम दिया गया है। अभियान के तहत वह क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जहां पत्थरबाजी की घटनाएं अधिक हो रही हैं। इन क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा, वहीं स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी इससे होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा।

    - संगम यादव, थाना प्रभारी, आरपीएफ