Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में फिर सामने मतांतरण के प्रयास का मामला, महिलाओं को ऐसे झांसे में ले रहे आरोपी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:57 PM (IST)

    सोनीपत में रेलवे स्टेशन पर धर्मांतरण का प्रयास सामने आया है। महिलाओं का एक समूह लोगों को धर्म बदलने के लिए उकसा रहा है धार्मिक पर्चे बांट रहा है। पीड़ित महिलाओं ने जीआरपी से शिकायत की है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्हें दूसरे धर्म को अपनाने के लिए दबाव डाला गया और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया।

    Hero Image
    दुख-तकलीफ दूर करने का झांसा देकर महिलाओं के मतांतरण का प्रयास

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक बार फिर मतांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर महिलाओं का एक समूह लोगों को मतांतरण के लिए उकसा रहा है। यही नहीं धार्मिक पर्चे देकर और माेबाइल पर इससे संबंधित पोस्टर भेजकर दूसरे धर्म का गुणगान किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि रविवार को दो अलग-अलग महिलाओं को तीन महिलाओं ने न सिर्फ दुख-तकलीफ दूर होने का झांसा देकर चर्च में प्रार्थना के बहाने जाने की बात कही, बल्कि विशेष धर्म की विशेषताएं बताकर उस धर्म को अपनाने के लिए जोर दिया।

    आरोप है कि उन महिलाओं ने हिंदू धर्म के देवी देवताओं को लेकर अपशब्द भी कहे। जिसको लेकर दोनों महिलाओं ने जीआरपी काे शिकायत देते हुए कार्रवाई की भी मांग की है।

    वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में रक्षक सेना के प्रमुख मनजीत तिहाड़ा ने कुछ हिंदू प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को उपायुक्त सुशील सारवान से मिलने का निर्णय लिया है, ताकि मामले में व्यापक रूप से कार्रवाई की जा सके।

    महलाना व सेक्टर-23 की रहने वाली दो महिलाओं ने जीआरपी को दी शिकायत में बताया है कि वह रोजाना सोनीपत से दिल्ली की तरफ ट्रेन से सफर करती हैं। रविवार को वह जब ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचीं तो तीन महिलाएं उनके पास पहुंची और उनसे बातचीत करते हुए जीवन में होने वाली दुख तकलीफों के बारे में बातचीत की।

    आरोप है कि उन महिलाओं ने हिंदू देवी-देवताओं के पूजना काे भी व्यर्थ बताया। इसके बाद अपने धर्म के पर्चे थमाए और कहा कि अगर वे उनके बताए रास्ते पर चलेंगी तो जीवन की मुश्किलें दूर हो जाएंगी।

    आरोप है कि संदिग्ध महिलाएं पहले मीठी-मीठी बातें करती हैं और फिर धार्मिक पर्चे पकड़ाकर समझाने लगती हैं। उनके निशाने पर खासकर महिलाएं होती हैं। शिकायतकर्ता महिलाओं का कहना है कि इसका विरोध करने पर संदिग्ध महिलाओं ने धमकी दी गई कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

    साजिश के तहत चलाया जा रहा अभियान

    शिकायतकर्ता महिलाओं का कहना है यह सब एक सुनियोजित साजिश के तहत अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। यह कोई नया मामला नहीं है, बल्कि लंबे समय से अभियान की तरह चल रहा है। दैनिक यात्रियों खासकर महिलाओं को ज्यादा टारगेट किया जाता है और उनसे बातचीत कर उनके मन में भ्रम पैदा करने की कोशिश की जाती है। यह प्लेटफार्म और ट्रेन के डिब्बों में खुलेआम होता है, फिर भी किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

    यह भी पढ़ें- दफ्तर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया क्लर्क, एंटी करप्शन ब्यूरो ने जब्त किए हजारों रुपये

    हिंदू संगठनों ने की व्यापक कार्रवाई की मांग

    रक्षक सेना के प्रमुख मनजीत तिहाड़ा ने कहा कि मतातंरण की यह साजिश हिंदू समाज को कमजोर करने की कोशिश है, वह इसका विरोध करते हैं। किसी भी धर्म के खिलाफ अपशब्द कहना या दूसरे धर्म का अपमान करना कानूनन अपराध है। अगर यह गतिविधि रेलवे स्टेशन पर हो रही है तो यह सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल है। वे हिंदू प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को उपायुक्त सुशील सारवान से इस विषय पर मुलाकात करेंगे और व्यापक स्तर पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

    मामले को लेकर शिकायत मिली है। दोनों पक्षों से बात की गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। - एएसआइ अजय पंडित, जीआरपी