दफ्तर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया क्लर्क, एंटी करप्शन ब्यूरो ने जब्त किए हजारों रुपये
सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में तैनात क्लर्क विकास को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। विकास ने एक काम के लिए 15 हजार रुपये की मांग की थी लेकिन एसीबी की टीम ने उसे 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायत मिलने पर एसीबी ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में तैनात क्लर्क विकास को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 15 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन एसीबी की कार्रवाई में वह 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
एसीबी को शिकायत मिली थी कि सेक्टर-14 स्थित हाउसिंग बोर्ड में क्लर्क विकास काम कराने के बदले अवैध रूप से पैसे ले रहा था। शिकायत के आधार पर टीम ने तत्काल छापामारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।