गर्भवती पत्नी को बाइक पर लेकर पहुंचा युवक, अस्पताल के गेट पर अचानक क्या हुआ... मच गई अफरातफरी
सोनीपत के सामान्य अस्पताल में रविवार सुबह एक गर्भवती महिला को गेट पर ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। अस्पताल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे लेबर रूम पहुंचाया जहां उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। कालूपुर निवासी महिला को जांच के लिए लाया गया था। सीएमओ ने गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है।

संवाद सहयोगी, सोनीपत। सोनीपत में सामान्य अस्पताल में रविवार की सुबह उस समय अफरातरफरी मच गई, जब सामान्य जांच के लिए बाइक पर लाई गई गर्भवती महिला को गेट पर ही अचानक तीव्र प्रसव वेदना शुरू हो गई।
वहीं, स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए अस्पताल कर्मियों ने उसे तुरंत ही लेबर रूम में पहुंचाया, जहां चंद मिनटों के बाद ही उसने लड़की को जन्म दे दिया। घटना की अस्पताल में दिन भर चर्चा होती रही।
कालूपुर अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी में शिव विद्यापीठ के निकट रहने वाला सुनील अपनी 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी अंजली को सामान्य जांच के लिए बाइक पर बैठाकर सुबह अस्पताल आया। वह जब अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहुंचा तभी अंजली को तीव्र प्रसव वेदना हुई और वह वहीं बैठ गई।
यह भी पढ़ें- Sonipat Water Supply: सोनीपत में पानी की किल्लत होगी दूर, रेनीवेल से जलापूर्ति को लेकर निगम ने बढ़ाया कदम
वहीं, अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे इस हालात में देखा और वक्त की नजाकत समझते हुए अंजली को व्हील चेयर पर बैठाकर लेबर रूम में ले गए। जहां मौजूद डॉक्टर गुरजीत कौर और डॉक्टर श्रुति ने उसे संभाला। चंद मिनटों के बाद ही अंजली ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को स्वस्थ बताया गया है।
गर्भवती महिलाएं किसी किस्म की लापरवाही न बरतेंः सीएमओ
सामान्य अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ज्योत्सना ने यह मामला सामने आने के बाद गर्भवती महिलाओं को बेहद सावधान रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि प्रसव के चिह्न प्रकट होने लगें तभी कुशल चिकित्सक से संपर्क करें। इस तरह के मामले में जरा सी भी लापरवाही गर्भवती और गर्भस्थ शिशु दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।