Sonipat News: जहरीली गैस ने ली दो युवकों की जान, मचा कोहराम; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सोनीपत (Sonipat) के एक्सप्रेस सिटी इलाके में एक दर्दनाक हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर लाइन की सफाई करने के लिए उतरे युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई। प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत के एक्सप्रेस सिटी इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के सीवर लाइन की सफाई करने के लिए उसमें उतरे थे।
मृतकों में एक की पहचान छत्तीसगढ़ के रहने वाले अभिषेक और दूसरे की पहचान सोनीपत के रहने वाले पिंटू के रूप में हुई है। जैसे ही दोनों युवक सीवर में नीचे उतरे, जहरीली गैस के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी।
दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही सैक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- बाथरूम में नौकरानी की लाश देख उड़े मालिक के होश, पुलिस जांच में खुला ये बड़ा राज
प्रशासन और संबंधित ठेकेदार की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के श्रमिकों को सीवर में क्यों उतारा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।