Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: जहरीली गैस ने ली दो युवकों की जान, मचा कोहराम; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 05:08 PM (IST)

    सोनीपत (Sonipat) के एक्सप्रेस सिटी इलाके में एक दर्दनाक हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर लाइन की सफाई करने के लिए उतरे ...और पढ़ें

    Hero Image
    दर्दनाक हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत के एक्सप्रेस सिटी इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के सीवर लाइन की सफाई करने के लिए उसमें उतरे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में एक की पहचान छत्तीसगढ़ के रहने वाले अभिषेक और दूसरे की पहचान सोनीपत के रहने वाले पिंटू के रूप में हुई है। जैसे ही दोनों युवक सीवर में नीचे उतरे, जहरीली गैस के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी।

    दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

    सूचना मिलते ही सैक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    यह भी पढ़ें- बाथरूम में नौकरानी की लाश देख उड़े मालिक के होश, पुलिस जांच में खुला ये बड़ा राज

    प्रशासन और संबंधित ठेकेदार की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के श्रमिकों को सीवर में क्यों उतारा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।