बाथरूम में नौकरानी की लाश देख उड़े मालिक के होश, पुलिस जांच में खुला ये बड़ा राज
हरियाणा के सोनीपत में सुसाइड का मामला सामने आया है। एक घरेलू सहायिका ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। उसका शव बाथरूम में मिला और उसके कान में इयर फोन लगी मिली। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। बताया गया कि सुसाइड करने दौरान वह फोन पर बात कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में सेक्टर-14 के एक मकान में काम करने वाली घरेलू सहायिका ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव बाथरूम के अंदर फंदे पर लटका मिला है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतका की पहचान नेपाल की रहने वाली लक्ष्मी के रूप में हुई है। मृतका के कानों में ईयर फोन लगा मिला है। संभावना है कि घटना के समय वह किसी से बातचीत कर रही थी।
मकान मालिक का कहना है कि उसकी अक्सर एक लड़के से बातचीत होती थी। संभावना है कि दोनों वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
.jpg)
दोपहर के समय गई थी छत पर
नेपाल की रहने वाली 21 वर्षीय लक्ष्मी करीब डेढ़ साल से सेक्टर-14 में रहने वाले जितेंद्र के घर पर बतौर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। उनका परिवार मुरथल रोड के पास स्थित एमजी मॉल के पास रहता है। रविवार को घर के काम निपटाकर वह दोपहर के समय छत पर गई थी। जब काफी देर तक भी वह नीचे नहीं आई तो मकान मालिक ऊपर देखने गए।
यह भी पढ़ें- Delhi में सिरफिरे आशिक ने खेला खूनी खेल, लड़की का गला काटा और... खौफनाक मंजर देख दहल उठा लोगों का दिल
वहीं, इधर-उधर देखा तो वह दिखाई नहीं दी। छत पर बने बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी वह बाहर नहीं निकली तो अंदर झांक कर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-27 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा। जिसके बाद नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बाथरूम के अंदर शव फंदे पर लटका मिला है। दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया है। परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। - सवित कुमार, प्रभारी, थाना सेक्टर-27

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।