सोनीपत के कई गांवों में आएगी विकास की बहार, करोड़ों की परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
सोनीपत में विधायक देवेंद्र कादियान ने गन्नौर क्षेत्र के कई गांवों में 6.40 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं में सड़कों का निर्माण पेयजल आपूर्ति में सुधार और जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाना शामिल है। विधायक कादियान ने क्षेत्र के संतुलित विकास पर जोर दिया और कहा कि बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार हैं और हर गांव तक पहुंचनी चाहिए।

संवाद सहयोगी, गन्नौर (सोनीपत)। सोनीपत में विधायक देवेंद्र कादियान ने वीरवार को विभिन्न गांवों में लगभग 6.40 करोड़ की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्धाटन किया।
उन्होंने सबसे पहले तीन सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया, इनमें गांव नया बांस से आहुलाना, आहुलाना से चुलकाना रोड और भिगान गांव की सड़क शामिल हैं।
नया बांस से आहुलाना तक 3180 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 276.93 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। वहीं आहुलाना से चुलकाना रोड तक 4800 मीटर सड़क पर 180.14 लाख रुये खर्च किए जाएंगे, जबकि भिगान गांव में मुख्य सड़क से स्कूल तक 750 मीटर सड़क पर 64.56 लाख खर्च होंगे।
इसके साथ ही, खिजरपुर अहीर माजरा गांव में पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने के लिए करीब 1 करोड़ 1 लाख 93 हजार रुपए की लागत से नई पाइपलाइन बिछाने, पुरानी पाइपलाइन की मरम्मत और ट्यूबवेल लगाने की योजना का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए करीब 19 लाख की लागत से बने दो नालों का उद्धाटन किया गया।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 5 आरोपी दबोचे, पूछताछ में उगला सच
कादियान ने कहा कि हमारा प्रयास गन्नौर हलके के संतुलित और समग्र विकास को लेकर है। सड़क, पानी, स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार है, और हम सुनिश्चित कर रहे है कि ये सुविधाएं हर गांव तक पहुंचे।
इस अवसर पर आहुलाना सरपंच प्रतिनिधि अजीत सिंह, अहीर माजरा सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, अनिल कुमार ब्लाक समिति अध्यक्ष मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।