Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: आखिर गिरफ्तार हुआ इंस्पेक्टर, DGP ने किया सस्पेंड; यूनिवर्सिटी के VC से ली थी मोटी रिश्वत

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:32 AM (IST)

    सोनीपत में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के वीसी से रिश्वत लेने के आरोप में एसआईटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार। अफीम के पौधे मिलने के मामले में वीसी पर सुपरवाइजर को छिपाने का आरोप लगाकर 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने पर डीजीपी ने एसआईटी गठित की जिसमें इंस्पेक्टर तेजराम दोषी पाए गए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया गया।

    Hero Image
    15 लाख की रिश्वत के मामले में इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुआ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में वीसी से 15 लाख लेने वाला एसआईटी का इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुआ है। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

    सोनीपत की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में अफीम के 400 पौधे मिलने के बाद एसआईटी गठित की गई थी। वहीं, एसीपी अजीत सिंह की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर तेजराम व एक अन्य अधिकारी को शामिल कर एसआईटी बनाई थी।

    बताया गया कि यूनिवर्सिटी के वीसी से फरार आरोपी सुपरवाइजर को अपने घर में छिपाने का आरोप लगाकर रिश्वत का दबाव बनाया। वीसी संजय गुप्ता ने एक अधिवक्ता के माध्यम से इंस्पेक्टर तेजराम को रिश्वत के 15 लाख रुपये दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में मिली थी लोकेशन

    वहीं, जांच के दौरान आरोपी इंस्पेक्टर तेजराम की लोकेशन वीसी संजय गुप्ता के पंजाब स्थित घर की मिली थी। मामले की शिकायत सोनीपत की पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन तक पहुंचने पर रिश्वत के  वापस भी लौटाए।

    जांच में दोषी पाया गया इंस्पेक्टर 

    डीजीपी शत्रुजीत कपूर तक मामला पहुंचा तो एसआईटी गठित की गई। एसआईटी की जांच में इंस्पेक्टर दोषी पाया गया। इसके बाद डीजीपी ने आरोपी इंस्पेक्टर तेजराम को अरेस्ट करवाते हुए उसे सस्पेंड कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Sonipat News: पति-पत्नी के विवाद में आई पुलिस की आफत, ईंटे बरसाईं, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान