Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: पति-पत्नी के विवाद में आई पुलिस की आफत, ईंटे बरसाईं, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान

    Updated: Thu, 08 May 2025 06:31 PM (IST)

    गन्नौर के उदेशीपुर गांव में डायल 112 पुलिस टीम पर ईंटों से हमला कर दिया गया और सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। आरोपित कंवर उर्फ ​​पोला गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी के साथ मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची थी।

    Hero Image
    उदेशीपुर में डायल 112 पुलिस टीम पर हमला, सरकारी गाड़ी पर बरसाई ईंट

    संवाद सहयोगी, जागरण. गन्नौर: सोनीपत स्थित गन्नौर के एक गांव में पत्नी और पत्नी के बीच का विवाद पुलिसकर्मियों के लिए आफत बन गया। यहां तक कि पुलिसकर्मियों की जान पर बन आई और उन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला गन्नौर के गांव उदेशीपुर का हैं। जहां गुस्साए पति ने डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उसने पुलिस टीम पर ईंटों से हमला किया और उनकी सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    घटना 7 मई की रात करीब 12 बजे की है। इस वक्त डायल 112 पर तैनात इंचार्ज ईएसआई दीपक और सिपाही राकेश को फोन पर शिकायत मिली।

    बेटी के साथ मारपीट करने पर पिता ने की थी पुलिस से शिकायत 

    शिकायतकर्ता ने बताया कि उदेशीपुर गांव में उसकी बेटी मोनिका के साथ उसका पति मारपीट कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति छत से गालियां दे रहा था।

    पुलिस को देखते ही वह तैश में आ गया और कहने लगा कि पुलिस को किसने बुलाया। धमकी दी कि वह पुलिसकर्मियों को जान से मार देगा।

    आराेपित पति ने पुलिस टीम पर ईंटे बरसा दीं, तोड़ दी गाड़ी

    आरोपित ने पुलिस टीम पर ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में उनकी सरकारी गाड़ी को क्षति पहुंची। गाड़ी का आगे का शीशा, कैमरा, छत पर लगी लाइट और पीछे देखने वाला शीशा टूट गया।

    घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। आरोपित की पहचान कंवर उर्फ पोला के रूप में हुई है। थाना गन्नौर पुलिस ने कंवर उर्फ पोला के खिलाफ जानलेवा हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया।

    गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपित कंवर उर्फ पोला को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: बहन का कत्ल: सामने आई मर्डर की वजह, चार साल के मासूम से छीन गई मां; खौफनाक थी वारदात

    comedy show banner
    comedy show banner