Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन का कत्ल: सामने आई मर्डर की वजह, चार साल के मासूम से छीन गई मां; खौफनाक थी वारदात

    Updated: Thu, 08 May 2025 11:35 AM (IST)

    सोनीपत के बड़वासनी गांव में पारिवारिक कहासुनी के चलते एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता ने अपने बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है साथ ही दामाद और उसके जीजा पर षड्यंत्र रचने का भी आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पारिवारिक कहासुनी में बहन की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    युवती की हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत के बड़वासनी गांव में पारिवारिक कहासुनी के चलते बुधवार को सगे भाई ने बहन की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। युवती के पिता ने बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना सदर पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही अपने दामाद व उसके जीजा पर षड्यंत्र रचने और बेटे को भड़काकर हत्या करवाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़वासनी गांव के किसान राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पास बेटी प्रीति (25) और एक बेटा परमजीत है। बेटी प्रीति की शादी वर्ष 2019 में पानीपत के गढ़ी छाजू गांव के सचिन से की थी। प्रीति का चार साल का बेटा है।

    40 दिन पहले मायके छोड़कर गया था सचिन

    बताया कि सचिन करीब 40 दिन पहले प्रीति को मायके छोड़ गया था और प्रीति पर किसी युवक से बात करने का शक भी जताया था। सचिन प्रीति को कॉल कर गाली-गलौज भी करता था। सचिन ने उसके बेटे परमजीत को भी भड़काया था।

    राजकुमार का आरोप है कि हरियाणा पुलिस विभाग में कार्यरत सचिन का जीजा विकास भी परमजीत को प्रीति के खिलाफ भड़काता था। बेटे ने बुधवार दोपहर घर से दूर गली में प्रीति की गोलियां मारकर हत्या कर दी। तीन गोलियां लगने से प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई।

    टीम को बुलाकर सबूत जुटाए

    वहीं, मामले की सूचना के बाद एसीपी जीत सिंह, थाना प्रभारी सुभाष चंद व सीआइए-1 प्रभारी बीर सिंह मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है, जहां वीरवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया।

    थाना सदर पुलिस ने राजकुमार के बयान पर बेटे परमजीत, दामाद सचिन व दामाद के जीजा विकास के खिलाफ हत्या व षड्यंत्र का मामला दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Sonipat में दिल दहलाने वाली वारदात, बहन का कत्ल कर भाग गया भाई; सहम उठा पूरा इलाका

    बड़वासनी गांव में युवती की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर बेटे पर हत्या का और दामाद और उसके बहनोई पर षड्यंत्र रचकर बेटे को भड़काकर हत्या कराने का आरोप लगाया है। हत्यारोपी युवक पर पहले भी मुकदमे दर्ज रहे हैं। - जीत सिंह, एसीपी, खरखौदा

    comedy show banner
    comedy show banner