Sonipat में अवैध गर्भपात दवा गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर आरोपी
सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध गर्भपात दवाओं के विक्रेता गिरोह का भंडाफोड़ किया। टीम ने कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में मुकेश मेडिकोज से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दलाल दिनेश पाल को एमटीपी किट बेचते हुए पकड़ा गया जिसने बताया कि उसने यह दवा मुकेश मेडिकोज से खरीदी थी। विभाग ने दुकान को सील कर दिया और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से गर्भपात की दवाएं बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने निफ्टम के कुण्डली इंडस्ट्रियल एरिया में मुकेश मेडिकोज से दो आरोपियों को काबू किया है और उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।
सिविल सर्जन डा. ज्योत्सना को सूचना मिली थी कि कुण्डली क्षेत्र में अवैध रूप से एमटीपी किट सप्लाई की जा रही है। इस पर उन्होंने डा. नितिन फलसवाल, डा. अनमोल, डा. उर्वशी और संदीप हुड्डा की टीम गठित की। टीम ने महिला को डिकाय बनाकर दलाल से संपर्क कराया।
दलाल दिनेश पाल ने सुबह 11 बजे मिलने का समय तय किया और महिला को अपने क्लीनिक बुलाकर 500 रुपये आनलाइन लेकर एमटीपी किट दे दी। जैसे ही महिला ने बाहर आकर इशारा किया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिनेश को मौके पर ही पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के मजदूर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, जंतर-मंतर पर इस दिन करेंगे प्रदर्शन
वहीं, पूछताछ में उसने बताया कि दवाएं उसने पास ही स्थित मुकेश मेडिकोज से ली थी। इसके बाद विभाग ने दुकान को तुरंत सील कर दिया। टीम ने आरोपितों के खिलाफ कुंडली थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।